Advertisment

Saharanpur Video Viral: खिलाड़ियों का ये कैसा सम्मान ? टॉयलेट में परोसा गया खाना, वीडियो हुआ वायरल !

खिलाड़ियों के साथ अपमान करने का मामला उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से सामने आ रहा है जिसमें महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया है।

author-image
Bansal News
Saharanpur Video Viral: खिलाड़ियों का ये कैसा सम्मान ? टॉयलेट में परोसा गया खाना, वीडियो हुआ वायरल !

सहारनपुर। Saharanpur Video Viral खिलाड़ियों का मेडल जीतना  जहां पर देश के लिए गर्व की बात है वही पर खिलाड़ियों के साथ अपमान करने का मामला उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से सामने आ रहा है जिसमें महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया है। वीडियो में महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

Advertisment

कहां की है घटना 

आपको बताते चलें कि, ये वीडियो अंबेडकर स्पोर्ट स्टेडियम का है। जिसमें राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने सहारनपुर आईं महिला खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा गया है।  बताया जा रहा है कि, खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई थी। खिलाडियों के लिए भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया जा रहा है। वहीं कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया है। हद तो तब हो गई जब खाना तैयार होने के बाद उसे भी वहीं शौचालय में रखवा दिया गया। चावल को एक बड़ी परात और पूड़ियों को कागज पर शौचालय के फर्श पर रख दिया गया और वहीं से महिला खिलाड़ी खाने को परोस कर ले जा रही हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/l6sdHiVOx1YPV_tV.mp4"][/video]

घटना के बाद बड़ा एक्शन

आपको बताते चलें कि, घटना के बाद कार्रवाई करते हुए जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि, "अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जांच करने के आदेश भी जारी किए गए है।

Advertisment

publive-image

Viral Video Uttar Pradesh toilet UP News uttar pradesh news saharanpur saharanpur news Cooked rice plate kept on toilet floor food for Kabbadi players food in toilet kabaddi players kabaddi players news kabaddi players saharanpur Kabbadi players Saharanpur Kabbadi Players served to players in Saharanpur Kabbadi tournament कबड्डी प्लेयर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें