हाइलाइट्स
- विस्फोट के वक्त फैक्ट्री में 9 लोग थे मौजूद
- 2 किलो मीटर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज
- विस्फोट की जगह पर शरीर के अंग बिखरे मिले
Saharanpur Factory Blast: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है इस ब्लास्ट में 3 श्रमिकों की मौत हो गई है। मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी इसकी आवाज सुनाई दी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा के महत्व पर सवाल उठाए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मामला सहारनपुर के देवबंद का बताया जा रहा है। जिस वक्त फैक्ट्री के अंदर विस्फोट हुआ उस दौरान फैक्ट्री में करीब 9 लोग मौजूद थे बताया जा रहा है कि कई लोग मलबे के अंदर भी दबे हो सकते हैं। फैक्ट्री देवबंद के निहालखेड़ी गांव में स्थित है। यह जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर और देवबंद तहसील से करीब 8 किलोमीटर दूर है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
विस्फोट की जगह पर शरीर के अंग बिखरे मिले
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, विस्फोट की जगह पर शरीर के अंग बिखरे मिले हैं। विस्फोट की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। विस्फोट इतना तेज था कि 2 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। विस्फोट इतना तेज था कि 2 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी।
राहत व बचाव कार्य शुरू
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एसपी देहात सागर जैन व थाना देवबंद प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत बचाव के साथ साथ स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट के समय फैक्ट्री में कितने लोग मौजूद थे। पुलिस और प्रशासन की टीमें इसकी जांच में जुट गई हैं।
सोची समझी साजिश के तहत धमाका
स्थानीय ग्रामीण सदाउल ने जानकारी देकर कहा कि जिस दौरान फैक्ट्री ब्लॉस्ट हुआ उस वक्त ऐसा लगा कि जमीन हिल रही हो, भूकंप जैसा महसूस हुआ। मेरा भांजा भी उसी फैक्ट्री में नौकरी करता है, उसका नाम विशाल कुमार है। सदाउल ने इसको सोची समझी साजिश बताया, उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ विस्फोट होता तो हल्क फुल्की चोटें आती हैं। लेकिन यहां तो शरीर के टुकड़े हो गए हैं। यह सोची-समझी साजिश है। यहां लोगों को काटकर फेंका गया है।