Advertisment

Sahara Refund Portal: सहारा न‍िवेशकों को 10 हजार रुपये से ज्‍यादा पैसा कब मिलेगा? गृह मंत्री ने दी अहम जानकारी

Sahara Refund Portal: केंद्रीय सहकारिता मंत्री और होम मिनिस्टर अमित शाह ने एक बार फिर सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को...

author-image
Bansal news
Sahara Refund Portal: सहारा न‍िवेशकों को 10 हजार रुपये से ज्‍यादा पैसा कब मिलेगा? गृह मंत्री ने दी अहम जानकारी

Sahara Refund Portal: केंद्रीय सहकारिता मंत्री और होम मिनिस्टर अमित शाह ने एक बार फिर सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में उनकी पूरी राशि वापस कर दी जाएगी.

Advertisment

सरकार ने जमाकर्ताओं को सहारा ग्रुप की चार सहकारी समितियों में फंसे अपने पैसे का दावा करने में सक्षम बनाने के लिए पिछले महीने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पेश किया था.

पहली किस्त हुई जारी

सुप्रीम कोर्ट की ओर से 'सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट' से सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) को 5000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की अनुमति देने के बाद यह पोर्टल लॉन्च किया गया था. सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को 10,000 रुपये की पहली किस्त मिलनी शुरू हो गई है.

18 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

शुक्रवार को अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए से सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के डिपॉजिटर्स को क्लेम अमाउंट ट्रांसफर की थी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई है.

अब तक सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. इनमें से 14 लाख जमाकर्ताओं के आवेदन पहले ही मान्य किए जा चुके हैं.

कब तक मिलेगा 10 हजार से ज्यादा अमाउंट

जुलाई में इस पोर्टल की शुरुआत की गई थी. जिन निवेशकों का पैसा सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंस गया है, वे इस पोर्टल के माध्यम से रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभी केवल 10 हजार रुपये तक की किस्त भेजी जा रही है. बाद में जल्द इसके दूसरी किस्त या फिर पूरा अमाउंट देने का एलान हो सकता है. होम मिनिस्टर ने कहा कि निकट भविष्य में पूरी राशि वापस करने के सफल होंगे.

जमाकर्ताओं को क्या करना चाहिए?

सहारा समूह के सभी जमाकर्ताओं के लिए सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करना और रिफंड के लिए पात्र होने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. सेबी सहारा रिफंड अकाउंट में 23,000 करोड़ रुपये से अधिक है. सरकार उम्मीद कर रही है कि डिपॉजिटर्स को मौजूदा 5000 करोड़ रुपये दिए जाने के बाद सहारा रिफंड अकाउंट में अधिक राशि ट्रांसफर करेगी.

ये भी पढ़ें:

Jaipur Heritage Municipal Corporation: जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर पद से सस्पेंड, रिश्वतकांड में नाम आने पर एक्शन

Weather Update Today: यूपी से बिहार तक खूब होगी बारिस, जानें देशभर का मौसम का हाल

Kaam Ki Baat: क्या आप जानतें हैं UPI से पैसे भेजने की नई लिमिट, दिन में इतनी बार ही कर सकते है पैसे ट्रांसफर

Happy Friendship Day 2023 Wishes: आज अपने दोस्तों को इन खूबसूरत संदेशों से करे विश, दिन बन जाएगा यादगार

Sahara Refund Portal, सहारा ग्रुप, सहारा न‍िवेशक, सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट, सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज, सीआरसीएस, 18 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण, Sahara Group, Sahara Investors, SEBI-Sahara Refund Account, Central Registrar of Cooperative Societies, CRCS, 18 lakh people registered, सहारा रिफंड पोर्टल, सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल

Advertisment
Sahara Refund Portal सहारा रिफंड पोर्टल CRCS Central Registrar of Cooperative Societies SEBI-Sahara Refund Account
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें