Advertisment

Delhi News: सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा मिलेगा वापस, अमित शाह ने रिफंड पोर्टल किया लॉन्च

सहारा इंडिया के निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेंगे

author-image
Agnesh Parashar
Delhi News: सहारा इंडिया निवेशकों का पैसा मिलेगा वापस, अमित शाह ने रिफंड पोर्टल किया लॉन्च

दिल्ली। सहारा इंडिया के निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेंगे। मंगलवार सुबह 11:00 बजे अटल ऊर्जा भवन में इस पोर्टल की शुरुआत होगी।

Advertisment

पोर्टल पर इन्वेस्टर्स की डिटेल्स होगी

पोर्टल के जरिए सहारा के उन निवेशकों के पैसे वापस दिए जाएंगे जिनके निवेश की अवधि यानी समय सीमा पूरी हो चुकी है। पोर्टल पर सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स की डिटेल्स होंगी। निवेशकों के इन्वेस्टमेंट और रिफंड के पात्र इन्वेस्टर्स की जानकारी भी पोर्टल पर दी जाएगी। पोर्टल पर यह जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी कि सहारा में निवेश किए गए पैसों को कैसे वापस पाया जा सकता है।

10 करोड़ लोगों के पैसे फंसे

सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से 5,000 करोड़ रुपए सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (CRCS) में ट्रांसफर किए जाएं। सहारा इंडिया की विभिन्न को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में करीब 10 करोड़ लोगों के पैसे फंसे हुए हैं। जिसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।

इस मौके पर शाह ने कहा कि पहले चरण में जमाकर्ताओं को 10 हजार तक का रिफंड मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि अगर आपने 20 हजार रुपए सहारा में जमा किए थे तो आपको उसके आधे यानि की 10 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं करोड़ो में ऐसे निवेशक भी शामिल हैं जिन्होंने केवल दस हजार रुपए तक की राशि ही जमा की थी तो इनकी पूरी राशि लौटाई जाएगी।

Advertisment

प्रथम चरण में 5,000 करोड़   दिए जाएंगे

अमित शाह ने आगे कहा कि प्रथम चरण में करीब 4 करोड़ निवेशकों का पैसा रिफंड किया जाएगा। इसमें करीब 5 हजार करोड़ की राशि जमाकर्ताओं को दी जाएगी। शाह ने कहा कि पांच हजार करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को दिए जाने के बाद हम उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और उनसे अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि बड़ी राशि वाले अन्य जमाकर्ताओं का पूरा धन वापस किया जा सके।

45 दिनों में मिलेगा रिफंड

गृह मंत्री ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिया कि अब उनका धन कोई नहीं रोक सकता है और पोर्टल पर पंजीकरण करने के 45 दिनों में उन्हें रिफंड मिल जाएगा।

Amit Shah अमित शाह investors will get money refund portal Sahara Sahara India निवेशकों का मिलेगा पैसा रिफंड पोर्टल सहारा सहारा इंडिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें