/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sahara-group-land-action-lucknow-freed-130-acre-lda-nagar-nigam-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- सहारा समूह की 245 एकड़ जमीन पर हुई कार्रवाई
- नगर निगम ने 130 एकड़ और 40 एकड़ जमीन ली वापस
- LDA ने 75 एकड़ जमीन से शुरू किया बायोडायवर्सिटी पार्क
Sahara Group LDA land Action: सहारा समूह (Sahara Group) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर लखनऊ नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। ताजा कार्रवाई में नगर निगम ने गोमतीनगर के उजरियांव और जियामऊ इलाके में स्थित 130 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है। इससे पहले नगर निगम 40 एकड़ ग्रीन बेल्ट जमीन और LDA 75 एकड़ जमीन पर कार्रवाई कर चुके हैं। यानी अब तक सहारा से 245 एकड़ से अधिक जमीन वापस ली जा चुकी है।
130 एकड़ जमीन पर नगर निगम की कार्रवाई
नगर निगम ने शनिवार 27 सितंबर को सहारा समूह की 130 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की। यह जमीन सहारा को साल 1994 में लाइसेंस डीड के तहत 30 साल के लिए आवंटित की गई थी। शर्त यह थी कि यहां आवासीय और व्यावसायिक प्रोजेक्ट विकसित किए जाएंगे। लेकिन नगर निगम के मुताबिक, न तो प्रोजेक्ट बनाए गए और न ही नियमों का पालन किया गया।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि 2024 में यह लीज समाप्त हो चुकी थी और लगातार नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। इसी वजह से नगर निगम ने कब्जा लेकर जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया है। अब नगर निगम शासन के निर्देश और सदन के प्रस्ताव के बाद तय करेगा कि इस जमीन का उपयोग किस कार्य में होगा।
ग्रीन बेल्ट और अन्य जमीन पर पहले भी हो चुकी कार्रवाई
इससे पहले नगर निगम ने सहारा को दी गई 40 एकड़ ग्रीन बेल्ट की जमीन भी वापस ले ली थी। वहीं, LDA ने भी सितंबर 2024 में 75 एकड़ जमीन नियमों का उल्लंघन करने पर वापस ली थी। अब इस जमीन पर 14 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ का पहला बायो-डायवर्सिटी पार्क बनाया जा रहा है। इसमें गोमती नदी के बेसिन में मिलने वाले पौधों की लुप्त होती प्रजातियों को संरक्षित किया जाएगा।
सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स पर भी LDA की बड़ी कार्रवाई
सहारा समूह की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं। गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स को भी LDA ने कब्जे में ले लिया है। 4741 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बने इस कॉम्प्लेक्स को 9 जनवरी 1987 को सहारा हाउसिंग कॉरपोरेशन को 30 साल की लीज पर दिया गया था। यह लीज 9 जनवरी 2017 को समाप्त हो गई थी, लेकिन कंपनी ने नवीनीकरण नहीं कराया।
LDA ने मई 2025 में लीज निरस्त कर कब्जे का आदेश दिया और जून 2025 में विरोध के बावजूद कॉम्प्लेक्स पर कब्जा कर लिया। अब इस कॉम्प्लेक्स की ई-नीलामी 10 नवंबर 2025 को की जाएगी।
सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स एक नजर में:
स्थान: विभूतिखंड, गोमतीनगर (वेव मॉल के पास)
क्षेत्रफल: 4741 वर्ग मीटर
लीज प्रारंभ: 09 जनवरी 1987
लीज समाप्त: 09 जनवरी 2017
लीज निरस्तीकरण: 03 मई 2025
कब्जा: जून 2025
नीलामी तिथि: 10 नवंबर 2025 (ई-नीलामी)
सहारा समूह पर अब तक की कार्रवाई
नगर निगम ने 130 एकड़ जमीन पर कब्जा लिया।
40 एकड़ ग्रीन बेल्ट जमीन पहले ही कब्जे में ली जा चुकी है।
LDA ने 75 एकड़ जमीन वापस लेकर बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण शुरू किया।
सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स को कब्जे में लेकर ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू।
सहारा समूह पर लगातार एक्शन
सहारा समूह की जमीनों पर हो रही यह कार्रवाई रियल एस्टेट और निवेश क्षेत्र के लिए बड़ा संकेत है। नगर निगम और LDA की अब तक की कार्रवाई से यह साफ है कि नियम और शर्तों का पालन न करने पर कोई भी प्रोजेक्ट सुरक्षित नहीं है। लखनऊ नगर निगम, LDA और सहारा समूह विवाद अब शहर के विकास और जमीनों के नए उपयोग को लेकर बड़ा मुद्दा बन गया है।
BSNL 4G Launch: BSNL लॉन्च की अपनी 4G नेटवर्क सेवाएं, PM मोदी ने किया शुभारंभ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bsnl-4g-launch-india-PM-Narendra-Modi-Odisha-hindi-news-zxc.webp)
भारत में BSNL की 4G सर्विस आधिकारिक रूप से लॉन्च हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए BSNL 4G नेटवर्क की शुरुआत की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें