Advertisment

SAGAR : गौरव दिवस समारोह; सीएम बोले- सागर से मेरा गहरा रिश्ता, मैंने सागर विवि से पढ़ाई की

author-image
Bansal News
SAGAR : गौरव दिवस समारोह; सीएम बोले- सागर से मेरा गहरा रिश्ता, मैंने सागर विवि से पढ़ाई की

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार 26 नवंबर को डॉ. सर हरिसिंह गौर का जन्मोत्सव "गौरव दिवस समारोह" के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सीएम ने मंच से डॉ. सर हरिसिंह गौर के लिए कहा- "है समय नदी की धार, जिसमें सब बह जाया करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे होते हैं, जो इतिहास बनाया करते हैं।" मैं डॉ. सर हरिसिंह गौर जी के चरणों में प्रणाम करता हूं।

Advertisment

publive-image

मंच से सीएम ने कहा कि मुझे कहते हुए गर्व है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहला काम अगर कोई मैंने किया है तो वह सागर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का है। सागर अद्भुत है। सागर से मेरा गहरा रिश्ता है। मैंने सागर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। सागर अपने रोम-रोम में रमा है और सागर अपनी हर सांस में बसा है। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्य मंत्री ने डॉ. सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चरण स्पर्श किए।

publive-image

संकल्प दिलाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि - मेरे भाइयों-बहनों आज हम संकल्प लें कि अब हर साल गर्व, गौरव और उत्साह के साथ डॉ. सर हरिसिंह गौर जी की जयंती पर 'सागर गौरव दिवस' मनाया जाएगा।

publive-image

यह सौगातें दीं
- सीएम ने रिमोट का बटन दबाकर सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के विभिन्न विकास कार्यों, मकरोनिया ओवरब्रिज व दो मेगावॉट सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण किया।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में परिष्कृत उपकरण एवं नेनौ प्रौद्योगिकी भवन का लोकार्पण किया।

Advertisment

publive-image

भविष्य में ऐसा होगा सागर
सीएम ने कहा कि सागर को एक नहीं अनेक सौगातें मिलने वाली हैं। एक साल में सागर जिले में 4 हजार 770 करोड़ 89 लाख रुपए के विकास कार्य संपन्न होने वाले हैं। सागर महानगर का स्वरूप लगातार धारण कर रहा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भोपाल और इंदौर जैसा विकास होगा। सागर को भी पीछे नहीं रहने देंगे।

publive-image

सागर रत्नों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सागर रत्नों का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल, राज्य के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

publive-image

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने बंसल न्यूज़ हेड शरद द्विवेदी को भी सम्मानित किया।

Advertisment

publive-image

madhya pradesh Sagar Birth anniversary of Dr. Sir Harisingh Gour Birth anniversary of Dr. Sir Harisingh Gour celebrated Birth anniversary of Dr. Sir Harisingh Gour was celebrated on Saturday CM Shivraj Singh reached Sagar on the birth anniversary of Dr. Sir Harisingh Gaur Madhya Pradesh Sagar मध्य प्रदेश सागर
Advertisment
चैनल से जुड़ें