Advertisment

Sagar News:जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर ब्रिज से महिला ने मालगाड़ी पर लगाई छलांग,वीडियो वायरल

sagar news:सागर जिले के जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं जहां एक महिला ने रेलवे फुट ओवर ब्रिज से छलांग लगाकर चलती मालगाड़ी पर कूदने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक ये घटना 6 बजे हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है

author-image
Bansal news
Sagar News:जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर ब्रिज से महिला ने मालगाड़ी पर लगाई छलांग,वीडियो वायरल

Sagar Women jump Railway overbridge: सागर जिले के जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई हैं जहां एक महिला ने रेलवे फुट ओवर ब्रिज से छलांग लगाकर चलती मालगाड़ी पर कूदने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक ये घटना 6 बजे हुई जिसका वीडियो सामने आया है ।स्थानीय लोगो ने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन महिला नहीं मानी और उसने ये कदम उठाया।

Advertisment

https://x.com/BansalNewsMPCG/status/1891545129950822585

महिला ने क्यों लगाई छलांग?

जानकारी के अनुसार, महिला जो कि बसिया भौती की रहने वाली बताई जा रही है, फुट ओवर ब्रिज पर बैठी हुई थी और फोन पर बात कर रही थी। अचानक, उसने ब्रिज के जालियों के सहारे ब्रिज से बाहर बने लोहे के एंगल पर बैठकर कुछ देर वहां समय बिताया। जब स्थानीय लोग उसे देखकर घबराए और समझाने की कोशिश की, तब भी महिला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

मालगाड़ी के आते ही महिला ने छलांग लगाई

वहीं, इस दौरान कटनी की ओर से एक मालगाड़ी स्टेशन के पास से गुजर रही थी। जैसे ही महिला ने मालगाड़ी को आते देखा, उसने अचानक छलांग लगा दी। महिला सीधे मालगाड़ी के खाली डिब्बे में गिर गई और मालगाड़ी के साथ आगे बढ़ गई। यह दृश्य देखकर मौके पर हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने की थी कोशिश

स्थानीय लोगों ने महिला को समझाने की कोशिश की थी और उसे बचाने की कोशिशें भी की थीं, लेकिन हाई-टेंशन लाइनों के पास होने के कारण कोई भी उसे सही तरीके से बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद महिला ने यह खतरनाक कदम उठाया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें..MP Primary Teacher Bharti: हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा-कानून पर रोक नहीं तो OBC के पद अनहोल्ड क्यों नहीं कर रहे

प्रशासन कर रहा है जांच

इस घटना के बाद सागर प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। महिला की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, और यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह आत्महत्या की कोशिश थी या किसी और कारण से महिला ने ऐसा कदम उठाया।

MP Primary Teacher Bharti: हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से पूछा-कानून पर रोक नहीं तो OBC के पद अनहोल्ड क्यों नहीं कर रहे

Advertisment

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के मामले में राज्य शासन से पूछा है कि जब कानून पर रोक नहीं है तो ओबीसी के होल्ड किए गए पदों को अनहोल्ड क्यों नहीं किया जा रहा। पूरी खबर पढ़ें

madhya pradesh railway station suicide attempt incident Freight train Sagar mental health woman jumps railway safety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें