सागर। Sagar University सागर विवि दानवीर कर्ण डॉ हरीसिंह गौर के लिए तो जाना cariour ही जाता है साथ ही यहां से निकलने वाले प्रतिभाशाली छात्र विवि का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं। अब सागर विवि के नाम एक और कीर्तिमान रच गया है। जी यहा के एप्लाइड जियोलॉजी विभाग के छात्रों ने ये कारनामा कर दिखाया है। जहां एक साथ 8 विद्यार्थियों ने यूपीएससी जियोलॉजिस्ट एग्जामिनेशन को पास कर लिया है। इसे के साथ अब वे भूर्गशास्त्री बन गए हैं। चलिए जानते हैं इस खबर के बारे में और अधिक जानकारी।
पूरे देश के 99 में से 8 सागर के — Sagar University
आपको बता दें पूरे देश में इस विभाग में 99 उम्मीद्वारों का चयन किया गया है। जिसमें 8 सागर विवि के हैं। आपको बता दें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के एप्लाइड जियोलॉजी विभाग के 8 विद्यार्थी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) में भूगर्भशास्त्री बन गए हैं। मंजिल से एक कदम दूर यानि इंटरव्यू में इन्होंने सफल होकर नया कीर्तिमान रच दिया है।
सफल होने वालों में ये छात्र हैं शामिल — Sagar University
आपको बता दें सफल हुए छात्रों में अमित कुमार नाथ, आशीष राय, राजा अहिरवार, पूर्वा पांडे, मधुस्मिता सेठी, कोकिल राभा जियोलॉजिस्ट और महेंद्र चौहान व संगम समल जियो हाड्रोलॉजिस्ट बने हैं। आपको बता दें यूपीएससी जियोलॉजिस्ट एग्जामिनेशन 2022 बीते वर्ष फरवरी में आयोजित की गई थी। जिसमें प्री और लिखित परीक्षा में सागर यूनिवर्सिटी के 16 स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए चुना गया था। जिसके लिए ये साक्षात्कार की प्रक्रिया बीते माह जनवरी
में हुई थी।
पूरे भारत में हुई नियुक्तियां — Sagar University
आपको बता दें परीक्षा के माध्यम से देशभर में 99 जियोलॉजिस्ट पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। जिसमें से 8 सागर विश्वविद्यालय के ही हैं। आपको बता दें इन चयनित उम्मीद्वारों में दो रिसर्चर्स हैं तो वहीं 6 पुराने बैच के विद्यार्थी हैं।