Advertisment

Sagar Tribal Suicide Case: सागर में मंत्री के दबाव में आदिवासी का सुसाइड, हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा-क्या कार्रवाई की गई

Sagar Tribal Suicide Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सागर में मंत्री के दबाव में आदिवासी के सुसाइड केस में सरकार से सवाल किया है। HC ने पूछा है कि शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई।

author-image
Rahul Garhwal
Sagar Tribal Suicide Case High court questions the government regarding the action hindi news

हाइलाइट्स

  • सागर में आदिवासी की आत्महत्या का मामला
  • हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल
  • HC-सरकार बताए शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई ?
Advertisment

Sagar Tribal Suicide Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि मंत्री के दबाव में सागर के आदिवासी द्वारा की गई आत्महत्या से जुड़े मामले में शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है। हाईकोर्ट ने शासकीय अधिवक्ता को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। मामले पर अगली सुनवाई 13 अगस्त को होगी।

नीलेश ने 25 जुलाई को की थी खुदकुशी

सागर के रेवा आदिवासी ने याचिका दायर कर बताया कि वह स्वर्गीय नीलेश उर्फ नत्थू आदिवासी की विधवा है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के दबंग विधायक भूपेंद्र सिंह के दबाव में नीलेश ने 25 जुलाई को आत्महत्या की थी। आरोप लगाया गया कि जुलाई 2025 की शुरुआत में, मृतक नीलेश को विधायक भूपेंद्र सिंह के कार्यकर्ताओं ने धोखे से विधायक के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ SC-ST एक्ट के तहत झूठी और मनगढ़ंत FIR दर्ज कराने के लिए मजबूर किया।

विधायक के कार्यकर्ताओं पर आरोप

दुरुपयोग का अहसास होने पर नीलेश ने शिकायत और हलफनामा प्रस्तुत बयान दर्ज कराए। इतना ही नहीं साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एक सार्वजनिक वीडियो भी पोस्ट किया। इससे नाराज होकर विधायक के कार्यकर्ताओं ने उनका अपहरण किया और मारपीट की। लगातार धमकियां भी दीं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:हाउसिंग बोर्ड का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, मकान के नामांतरण के लिए मांगे थे 50 हजार

FIR दर्ज नहीं कर रही पुलिस

आरोपियों से तंग आकर नीलेश ने 25 जुलाई को आत्महत्या कर ली। परिवार में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पर्याप्त सबूत, डिजिटल साक्ष्य देने के बावजूद स्थानीय पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही है। याचिकाकर्ता ने इस आत्महत्या को हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

दमोह में 5 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार, सागर लोकायुक्त की कार्रवाई, जानें मामला

Advertisment

MP Damoh Lineman Arrested Taking Bribe Case: दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने बिजली कंपनी के लाइनमैन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लाइनमैन ने आटा चक्की संचालक से रिश्वत की मांग की थी। पूरा मामला तेजगढ़ थाना क्षेत्र के हरई का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Sagar Tribal Suicide Case Sagar Tribal Suicide Case MP High Court MP High Court tribal suicide action on tribal suicide case of tribal suicide in Sagar High court questions the government Sagar Tribal Suicide Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें