Advertisment

सागर में नाबालिग ने शासकीय स्कूल में जन्मा बच्चा: नवजात का अधजला शव मिला, पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा जन्म के समय जिंदा था। मंगलवार को उसका शव अधजला मिला है।

author-image
Kushagra valuskar
सागर में नाबालिग ने शासकीय स्कूल में जन्मा बच्चा: नवजात का अधजला शव मिला, पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं

रिपोर्ट: सूर्यकांत दुबे, बंडा। सागर जिले के बंडा तहसील से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शाहगढ़ ब्लॉक के एक शासकीय स्कूल के पास श्मशान घाट में मंगलवार को नवजात का अधजला शव मिला। जांच में सामने आया कि सोमवार को स्कूल में 11वीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया। शव उसी शिशु का है। पुलिस ने संदेह के आधार पर किशोरी के चाचा को हिरासत में लिया है।

Advertisment

स्कूल के पीछे जली अवस्थी में मिला शव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चा जन्म के समय जिंदा था। मंगलवार को उसका शव अधजला मिला है। इधर, नवजात का शव मिलने की जानकारी पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को बरामद कर जांच के लिए सागर भेजा गया है। बच्चे को जन्म देने वाली पीड़िता (16 साल) हॉस्पिटल में एडमिट है। उससे पूछताछ की गई, लेकिन कुछ बोल नहीं रही है।

एसडीओपी शिखा सोनी ने कहा

एसडीओपी शिखा सोनी के अनुसार, छानबीला थाना क्षेत्र के एक शासकीय स्कूल के पीछे मंगलवार को जली अवस्था में नवजात का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव देखकर सुबह
सुबह 8.30 बजे थाना प्रभारी को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:भोपाल में कोयला तंदूर पर पाबंदी: होटल-ढाबों- रेस्त्रां में कोयले के तंदूर पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर होगी चालानी ‌कार्रवाई

Advertisment

स्कूल में हुआ प्रसव

प्राथामिक जांच में सामने आया कि स्कूल की शिक्षकों ने बच्ची का प्रसव कराया। इसके बाद शिशु को जलाया है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि स्कूल स्टाफ के बयान लिए गए। पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को जांच के लिए सुरक्षा में लिया है।

सागर जिले की घटना पर उठे बड़े सवाल

छात्रा स्कूल से दूर एक गांव की रहने वाली है। वह लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही थी। सोमवार को स्कूल आई। लड़की के प्रेग्नेंट होने की सूचना स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को क्यों नहीं दी।

नाबालिग की मां ने कहा कि उसे बेटी के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। ऐसा था तो बच्ची स्कूल क्यों नहीं जा रही थी। प्रसव स्थिति तक जा पहुंची तो घरवालों ने छात्रा को स्कूल क्यों भेजा।

Advertisment

भोपाल में नवजात का धड़ कुत्ते खा गए

इधर, भोपाल के वाजपेयी नगर मल्टी के पास एक नवजात को फेंक दिया गया। उसका धड़ कुत्ते खा गए। सिर घर के पास मिला है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छह दिन के अंदर दूसरी बार शहर में शिशु का शव मिला है।

शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने कहा कि पुलिस को शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। नवजात को कौन फेंककर गया इसकी जांच की जा रही है। बता दें 28 नवंबर को पिपलानी में नवजात का शव मिला था। उसे कुत्ता मुंह में दबाए घूम रहा था।

यह भी पढ़ें:हैलो सीबीआई चीफ बोल रहा हूं… फर्जी एआई कॉल कर डॉक्टर से ठगे 21 लाख रुपये

Advertisment

MP news sagar news सागर समाचार sagar newborn baby deadbody newborn body in sagar sagar burnt newborn baby नवजात अधजला शव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें