हाइलाइट्स
-
सागर में रिश्वतखोर थानेदार गिरफ्तार
-
लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
-
वाहन को छोड़ने के बदले मांगे थे 30 हजार
MP Police SI Bribe: मध्यप्रदेश में आए दिन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के रिश्वत लेने के मामलों में अव्वल होते जा रहा है. आए दिन किसी ने किसी जगह से अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत लेने के मामले सामने आते हैं. ताजा मामला सागर जिले के बीना में नई बस्ती चौकी से सामने आया है. जहां प्रभारी पीयूष साहू 30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. SI ने एक दुर्घटना में जब्त बस को न्यायालय के आदेश के बाद छोड़ने के बदले में रिश्वत की मांग की थी.
सागर लोकायुक्त टीम ने ऐसे बिछाया जाल
लोकायुक्त पुलिस सागर ने चौकी प्रभारी (SI) को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, सागर में बीना के राम वार्ड बजरिया निवासी इशान उर्फ गोलू साहू पिता अशोक साहू उम्र 38 ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की गई. पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
होटल में रंगे हाथों दबोचा
लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मंगलवार को बीना के एक होटल में नई बस्ती चौकी प्रभारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. लोकायुक्त पुलिस की ट्रैप कार्रवाई में निरीक्षक केपीएस बेन और ट्रेप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा वर्मा सहित अन्य टीम मौजूद थी.
यह भी पढ़ें: MP Police का रिश्वतखोर SI गिरफ्तार: सागर में 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया थानेदार, इस काम के लिए मांगे थे पैसे