Advertisment

Sagar Rishwat Case: सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार रिश्वत लेते अरेस्ट, सेल्समैन पोस्ट की अनुशंसा के लिए मांगे 1 लाख

Sagar Joint Registrar Rishwat Case: सागर में सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते EOW ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

author-image
Rahul Garhwal
Sagar Rishwat case joint registrar arrest eow Hindi news

हाइलाइट्स

  • सागर के सहकारिता विभाग में रिश्वतखोरी
  • जॉइंट रजिस्ट्रार 50 हजार रुपये रिश्वत लेते अरेस्ट
  • सेल्समैन पद की अनुशंसा के लिए मांगे थे 1 लाख
Advertisment

Sagar Joint Registrar Rishwat Case: सागर में सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र देव पांडे 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए हैं। EOW ने ट्रैप की कार्रवाई की। शिवेंद्र देव पांडे ने सेल्समैन पद की अनुशंसा के लिए 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

जॉइंट रजिस्ट्रार ने मांगे थे 1 लाख रुपये

छतरपुर के रहने वाले शिकायतकर्ता ने EOW को बताया कि उन्होंने सेल्समैन पद पर भर्ती के लिए अप्लाई किया था। जॉइंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र देव पांडे ने सेल्समैन के पद की अनुशंसा के लिए 1 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। इसके बाद 50 हजार रुपये में बात पक्की हुई थी।

EOW ने बनाई ट्रैप की योजना

EOW ने शिकायत की जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने ट्रैप की योजना बनाई। बुधवार को शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपये की राशि के साथ जॉइंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र देव पांडे के पास भेजा।

Advertisment

[caption id="attachment_863929" align="alignnone" width="1216"]sagar rishwat case hindi news जॉइंट रजिस्ट्रार ऑफिस, सागर[/caption]

पैसे लेते ही पकड़े गए जॉइंट रजिस्ट्रार

सागर सहकारिता विभाग के जॉइंट रजिस्ट्रार शिवेंद्र देव पांडे ने जैसे ही रिश्वत के 50 हजार रुपये लिए EOW की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1948008212504125583

ये खबर भी पढ़ें: TI और आरक्षक कर रहे प्रताड़ित, 24 घंटे ड्यूटी और जान से मारने की धमकी, सुसाइड से पहले ASI का Video

Advertisment

EOW की DSP ने ये कहा

EOW की DSP उमा आर्य ने बताया कि संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। मामले में संयुक्त पंजीयक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी कमिश्नर सरवटे पर ईओडब्ल्यू ने कसा शिकंजा, कई ठिकानों पर छापा, घर से टाइगर की खाल बरामद, केस दर्ज

MP EOW Raid Jabalpur Deputy Commissioner Jagdish Sarvate Corruption case: मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे (Deputy Commissioner Jagdish Sarvate) के खिलाफ आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की छापेमारी लगातार जारी है। जबलपुर, सागर और भोपाल स्थित उनके कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई। लगभग 35 घंटे तक चली इस सघन सर्चिंग में EOW को करीब 6 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति मिली है, जिसमें कैश, गहने, प्रॉपर्टी और कीमती सामान शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Sagar Rishwat case Sagar cooperative department officer Rishwat Sagar salesman post Rishwat Sagar joint registrar 50 thousand Rishwat Sagar joint registrar Rishwat Hindi news Joint Registrar arrest taking bribe arrest eow Sagar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें