Advertisment

बुंदेलखंड में 1350 करोड़ इन्वेस्ट करेगा बंसल ग्रुप: MD सुनील बंसल बोले MP में इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा माहौल

MP Regional Industry Conclave: बुंदेलखंड में 1350 करोड़ इन्वेस्ट करेगा बंसल ग्रुप, एमडी सुनील बंसल बोले इन्वेस्टमेंट क

author-image
Preetam Manjhi
MP-Regional-Industry-Conclave

MP Regional Industry Conclave: सागर में आयोजित की जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) में बंसल ग्रुप ने 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और 100 मेगावाट क्षमता का एक सोलर प्लांट लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट करने का ऐलान किया है।

Advertisment

ग्रुप के MD सुनील बंसल (MD Sunil Bansal) ने कहा कि इन्वेस्ट के लिए मध्य प्रदेश में अच्छा माहौल है। कॉन्क्लेव को लेकर बंसल ग्रुप ने सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के प्रयासों की तारीफ की।

MP में इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा माहौल- MD सुनील बंसल

बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने कहा कि जिस तरह माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ये क्षेत्रीय रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) हो रहे हैं। इनसे हम सब लोगों को अपार संभावनाएं मिल रही हैं।

बंसल ग्रुप पिछले 40 सालों से मध्य प्रदेश में काम कर रहा है। हमने भारत के विभिन्न प्रदेशों में काम करते हैं। हम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक में करते हैं, लेकिन जितना अच्छा माहौल बिजनेस का मध्य प्रदेश में है, वैसा किसी प्रदेश में नहीं मिलता।

Advertisment

MP-Regional-Industry-Conclave

बंसल ग्रुप ने की CM मोहनयादव के प्रयासों की तारीफ

बंसल ग्रुप के MD सुनील बंसल (MD Sunil Bansal) ने सीएम मोहन यादव के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब भी किसी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री जी से हमारा संवाद होता है, तो उसका हल मुख्यमंत्री जी (CM Mohan Yadav) अलग तरीके से निकालते हैं। हमारे बिजनेस को वह हमसे ज्यादा अच्छे से समझते हैं। इससे हमारे अंदर एक अलग तरह की हिम्मत आती है और अनुभव मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें: दो दिन और भीगेगा MP: आज इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP-Regional-Industry-Conclave

सागर हॉस्पिटल में भी किडनी ट्रांसप्लांट शुरू

बंसल ग्रुप ने सागर में डेढ़ साल पहले एक हॉस्पिटल चालू किया है। भोपाल में जो हमारा हॉस्पिटल है, उसमें हम लीवर ट्रांसप्लांट (liver transplant), किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney Transplant) करते हैं। बंसल ग्रुप ने सागर में भी किडनी ट्रांसप्लांट शुरू कर दिया है।

Advertisment

MP-Regional-Industry-Conclave

बुंदेलखंड में 100 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाएगा बंसल ग्रुप

ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने कहा कि जिस तरह मध्य प्रदेश इन्वेस्टमेंट के तौर पर प्रगति कर रहा है। बंसल ग्रुप भी इस इन्वेस्टमेंट समिट में 4 सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल (Super Specialty Hospital), एक 5 स्टार होटल (5 star hotel) और 100 मेगावाट का सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाने के लिए 1350 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगा। ऐसी अपेक्षा है कि आने वाले समय में ऐसा ही सहयोग हम लोगों को मिलता रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP Industry Conclave: सागर में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 60 बड़े उद्योगपति होंगे शामिल, कुटीर उद्योग पर होगा फोकस

सरकार को मिले 19000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव

MP-Regional-Industry-Conclave

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (MP Regional Industry Conclave) में सरकार को 19000 करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव मिले हैं। इससे करीब 30 हजार रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। सागर के सुरखी में डाटा सेंटर को स्थापित करने लिए एक बड़ा प्रस्ताव मिला है।

Advertisment

अब सागर के बाद नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव (MP Regional Industry Conclave) का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर भी कॉन्क्लेव किया जाएगा। अच्छे परिणाम लाने के लिए कलेक्टर को पाबंद किया गया है।

MP-Regional-Industry-Conclave

बता दें कि कॉन्क्लेव (MP Regional Industry Conclave) में ओरछा-खजुराहो को डेस्टिनेशन वेडिंग और होटल इंडस्ट्री का हब बनाने का प्लान है। इसके साथ ही सागर के पुराने बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को फिर से जीवित करने पर भी फोकस है। वहीं दमोह के चने, छतरपुर के फर्नीचर, टीकमगढ़ के अदरक और सागर के टमाटर को देश-दुनिया (Country-World) में पहुंचाने की तैयारी है।

hindi news MP news madhya pradesh news sagar news सागर खबर एमपी खबर हिंदी खबर मध्य प्रदेश खबर sagar regional industry conclave mp regional industry conclave सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एमपी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें