Advertisment

Sagar News: रामघाट स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर को विद्यालय में मिली थीं कई गड़बड़ियां

Sagar News: सागर के संत रविदास वार्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय रामघाट में निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। sagar Ramghat school Principal and teacher suspend mp hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Sagar News

Sagar News

हाइलाइट्स

  • कलेक्टर ने पिछले हफ्ते किया था स्कूल का निरीक्षण
  • प्रभारी प्राचार्य गैरहाजिर, सहायक शिक्षक नशे में थे !
  • दोनों ने नोटिस का भी नहीं दिया था जवाब
Advertisment

Sagar News: मध्यप्रदेश के सागर में कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य समेत दो सहायक शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला संत रविदास वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामघाट का है। बताते हैं कलेक्टर के निरीक्षण में दोनों शिक्षक बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले थे।

कलेक्टर को मिली थीं स्कूल में कई गड़बड़ियां

पिछले हफ्ते गुरुवार को कलेक्टर संदीप जी.आर. ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामघाट का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कक्षा 4 और 5 के छात्र-छात्राओं से चर्चा कर स्कूल के संचालन, समय और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक (प्राचार्य) मोहन अग्रवाल गैरहाजिर मिले, जबकि सहायक शिक्षक पंकज सिंह देर से पहुंचे और उनके व्यवहार में नशे की आशंका पाई गई।

[caption id="attachment_854230" align="alignnone" width="871"]publive-image कलेक्टर संदीप जीआर पिछले हफ्ते संत रविदास वार्ड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय रामघाट निरीक्षण करने पहुंचे थे।[/caption]

Advertisment

मिड डे मील व्यवस्था भी अव्यवस्थित मिली थी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप जीआर को स्कूल में मध्याह्न भोजन ( मिड डे मील) वितरण की व्यवस्था भी अव्यवस्थित मिली थी। स्कूल में पाठ्यपुस्तकों का वितरण नहीं हुआ था और छात्रों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया।

ये भी पढ़ें:  Ashoknagar Congress Protest:कांग्रेस का ‘न्याय सत्याग्रह’, जीतू पटवारी बोले- हमारी आवाज दबाई जा रही, हम देंगे गिरफ्तारी

नोटिस का जवाब नहीं देने पर हुआ एक्शन

इन सभी लापरवाही के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन अग्रवाल और सहायक शिक्षक पंकज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन दोनों ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Advertisment

MP Police Suspended News: भोपाल में SI-ASI समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई

MP Police Suspended News

MP Police Suspended News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें एसआई और एएसआई समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों ने ट्रांसफर आदेश का उल्लंघन किया था और किसी ने भी ट्रांसफर वाली जगह पर ज्वॉइन नहीं किया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

sagar news Education Department Action Sagar school inspection teacher suspension Sagar government school negligence collector Sandeep G.R. mid day meal irregularity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें