Advertisment

Sagar Murder Highway Jam: सागर में मर्डर के विरोध में लोगों का हाईवे पर प्रदर्शन, 5 किमी लम्बा लगा जाम

Sagar Murder Highway Jam: मध्यप्रदेश के सागर जिले के रजवास कस्बे में एक युवक की हत्या के विरोध में 5 किमी का जाम लग गया। जिससे लोगों का भारी परेशानी हुई।

author-image
BP Shrivastava
Sagar Murder Highway Jam

Sagar Murder Highway Jam

हाइलाइट्स

  • सागर के रजवास कस्बे में युवक की हत्या
  • विरोध में सड़क पर शव रखकर लगाया जाम
  • नेशनल हाईवे पर 5 किमी लम्बा लगा जाम
Advertisment

Sagar Murder Highway Jam: मध्यप्रदेश के सागर जिले के रजवास कस्बे में शराब पीने के बाद विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। विरोध में नाई समाज के लोगों ने शव को रखकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जिससे 5 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। लोगों को भारी परेशानी हुई।

लोगों ने शव रखकर लगाया जाम

जानकारी के अनुसार, जिले के रजवास कस्बे में शराब पीने के बाद लोगों में विवाद हो गया। इसी के चलते एक व्यक्ति की हत्या हो गई। जिसके विरोध में नाई समाज के करीब 30-40 लोगों ने शव को नेशनल हाईवे रोड पर रखकर जाम लगा दिया। इससे हाईवे पर 5 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। इससे लोगों का भारी परेशानी उठानी पड़ी।

पुलिस की असहाय दिखी

पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, फिर भी काफी देर तक जाम लगा रहा। वाहन चालक और उसमें सवार लोगों ने भी प्रदर्शनकारियों से हटने का आग्रह किया, लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव नहीं हुआ।

Advertisment

[caption id="attachment_875299" align="alignnone" width="1067"]publive-image सागर में युवक की रॉड, लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।[/caption]

रिश्ते के चाचा और भाई ने की युवक की हत्या

सागर में ही एक अन्य वारदात में युवक की रॉड, लाठियों और कैंची से हमला कर हत्या कर दी गई। बचाने पहुंचे भाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वारदात मोतीनगर के करीला इलाके में शनिवार रात की है।

पुलिस के अनुसार, अरविंद अहिरवार (35) मोहल्ले में मंदिर के बाहर बैठा था। इसी दौराना रिश्तेदारों से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ा और आरोपियों ने रॉड, लाठियों और कैंची से अरविंद पर हमला कर दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Politics: वो Congress छोड़कर क्यों चले गए, मंच पर दिग्विजय को इस वजह से ले गए थे सिंधिया, पूर्व CM का बड़ा खुलासा!

अरविंद का छोटा भाई साहब (22) बीचबचाव करने पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। गंभीर चोटें आने से अरविंद की मौत हो गई। साहब गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक के रिश्ते में चाचा और भाई लगते हैं।

Raja Raghuvanshi Case Update: पति की कातिल सोनम और प्रेमी राज को लेकर आई बड़ी खबर, जमानत पर हुआ ये फैसला ?

Advertisment

Shillong Court dismissed bail application Sonam raghuvanshi lover raj challan after 15 august zxc

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। शिलांग जिला अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। दोनों आरोपी पिछले दो महीनों से शिलांग जेल में बंद हैं और उन पर राजा की साजिशन हत्या का गंभीर आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

accused arrested Sagar District News Sagar Murder Highway Jam Sagar Rajwas murder Nai community protest National Highway block alcohol dispute murder police helpless
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें