Advertisment

Sagar News: सागर के रैपुरा में 7 दलित परिवारों के घर तोड़ने के मामले में मायावती का बयान, जानिए क्या कहा ?

author-image
Bansal news
Sagar News: सागर के रैपुरा में 7 दलित परिवारों के घर तोड़ने के मामले में मायावती का बयान, जानिए क्या कहा ?

सागर। जिले के रैपुरा में वन विभाग ने कार्रवार्ई के नाम पर दलित परिवारों के घरों को गिरा दिया। विभाग की ओर से कहा गया है कि यह सभी घर वन विभाग की जमीन पर बने थें। इस मामले पर अब मायाबती ने ट्वीट करके प्रदेश सरकार की आलोचना की है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की विध्वंसकारी - द्वेषपूर्ण बुलडोजर राजनीति लोगों के घर और स्कूल तोड़ते-तोड़ते अब PM आवास योजना के अंतर्गत बने गरीबों के मकान भी तोड़ने लगी है, जो अति निंदयनी है।

Advertisment

दिग्विजय सिंह भी मिले थे परिवार वालों से

गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार वालों से मिलाकात की। उन्होंने परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना मंत्री राजपूत के इशारे पर हुई है। रैपुरा गांव सुरखी विधानसभा के अन्तगर्त आता यहीं से मंत्री राजपूत विधायक है। जो बात पूर्व सीएम दिग्विजय ने कही वही बात पीड़ित परिवार के लोग भी कह रहे है।

गृहमंत्री ने किया पलटवार

दिग्विजय सिंह के बायन पर प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा है कि  ‘दिग्विजय सिंह राजनीतिक रोटियां सेकने का काम करते हैं। उन्होंने जिन लोगों के मकान गिराए गए है उनको नए मकान दिए जाने का काम चल रहा है। कांग्रेस को जनता आजमा चुकी है। ये कुछ भी कर लें, अब कुछ होने वाला नहीं है।

मंत्री राजपूत ने दिग्गी को दिया जवाब

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जवाब देते हुए लिखा- दिग्विजय सिंह जी आप वरिष्ठ नेता हैं। आपके द्वारा इतनी हल्की और झूठी बात लिखना शोभा नहीं देती कि मेरे भाई ने दबाव देकर ग्रामीणों से VIDEO बनवाया। आपने सारी जिंदगी झूठ बोला है, कम से कम इस उम्र में तो सच बोलना शुरू कर दें।

Advertisment

परिवाहन मंत्री ने कहा

दिग्विजय सिंह के आरोपों पर परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जवाब दिया उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह जी आप वरिष्ठ नेता हैं। आपके द्वारा इतनी हल्की और झूठी बात लिखना शोभा नहीं देती कि मेरे भाई ने दबाव देकर ग्रामीणों से VIDEO बनवाया। आपने सारी जिंदगी झूठ बोला है, कम से कम इस उम्र में तो सच बोलना शुरू कर दें।

madhya pradesh news mayawati Digvijay Singh दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश न्यूज मायावती सागर न्यूज़ Godinv Singh Rajput Raipura गोदिंवसिहं राजपूत रैपुरा Sagar News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें