Advertisment

Sagar News : सागर कलेक्टर की तत्काल कार्रवाई, 12 वीं की परीक्षा से वंचित रखने वाली टीचर पर होगी कार्रवाई!

Sagar News : सागर कलेक्टर की तत्काल कार्रवाई, 12 वीं की परीक्षा से वंचित रखने वाली टीचर पर होगी कार्रवाई! sagar-news-sagar-collectors-immediate-action-action-will-be-taken-against-the-teacher-who-deprived-the-class-12th-exam-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Sagar News : सागर कलेक्टर की तत्काल कार्रवाई, 12 वीं की परीक्षा से वंचित रखने वाली टीचर पर होगी कार्रवाई!

सागर। Sagar News  सागर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। mp board exam 2023 जहां आज से शुरू हुई एमपी बोर्ड की कक्षा 12 वीं की छात्राओं को महज इसलिए परीक्षा नहीं देने दी क्योंकि वे 15 किमी दूर स्थित केंद्र पर परीक्षा देने आई थीं। mp board 12 th exam 2023 जहां वह समय से मात्र 10 मिनट इसलिए लेट हो गईं क्योंकि उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन नहीं मिला था। टीचर द्वारा इस तरह परीक्षा से वंचित रखे जाने पर छात्राओं का रो—रो कर बुरा हाल था। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध ने सागर कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मामला परसोरिया हाई स्कूल का बताया जा रहा है।

Advertisment

[video width="426" height="234" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-02-at-12.54.18-PM.mp4"][/video]

परसोरिया हाई स्कूल की है घटना — Sagar News 
आपको बता दें ये मामला सागर जिले के परसोरिया हाई स्कूल का बताया जा रहा है जहां आज कक्षा बारहवीं के पेपर देने से दो छात्राओ को केन्द्र अध्यक्ष मैडम द्वारा नियम का हवाला देकर परीक्षा देने से वचिंत कर दिया गया। छात्राओं का कसूर सिर्फ इतना है कि परीक्षा के समय से 10 मिनट लेट यानि 9.10 AM पर पहुँची थी। आपको बता दें छात्राएं रहली विधानसभा क्षेत्र के आपचदं ग्राम की रहने वाली है। जो कि ग्राम परसोरिया से 15 किलोमीटर दूर है। छात्राओ को वाहन न मिलने के कारण वे दस मिनिट लेट हो गईं। वहीं परसोरिया स्टेण्ड पर बने प्रतीक्षालय में इन दोनो छात्राओं पर ग्रामीणों की नजर पड़ी। उन्होंने देखा कि आज तो पेपर है और यह छात्रायें यहाँ बैठी है। तब ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर वीडियो में छात्राओ ने आप बीती सुनाई।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-02-at-1.16.07-PM.mp4"][/video]

Advertisment

कलेक्टर ने लिया तुरंत एक्शन — Sagar News 
आपके बता दें इस वीडियो के वायरल होने के बाद सागर कलेक्टर ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सागर में 10 मिनट लेट होने छात्राओं को परीक्षा के वंछित करने पर कलेक्टर का बड़ा एक्शन लेते हुए जांच कमेटी बना दी है। इस मामले ने कलेक्टर ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि परसोरिया में दो छात्राओं को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा से वंछित Sagar News होने की जानकारी मिली है। इस मामले में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच 3 सदस्य कमेटी गठित कर दी गई है। जिसमें संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग और जिला शिक्षा अधिकारी शामिल होकर जांच करेंगे। इसमें जिसकी भी गलती पाई जाएगी उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

MP Breaking News mp board exam sagar news MP Board 12th exam 2023 sagar collector deepak aarya sagar parsoriya news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें