सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर में 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं आधारशिला रखेंगे। मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
वहीं 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 2 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली 1 चार-लेन सड़क परियोजना और हिनोतिया से मेहलुवा तक सड़क परियोजना शामिल है।
प्रधानमंत्री संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। स्मारक का निर्माण करीब साढे ग्यारह एकड़ क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा।
नर्मदा नदी के स्थल पर बनेगा शक्तिधाम कॉरिडोर
अमरकंटक। में नर्मदा नदी के स्थल पर शक्तिधाम कॉरिडोर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम मे भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मे यह बात कही। इससे पहले मुख्यमंत्री नर्मदा मन्दिर पहुंचे यहां पर उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद मृत्युंजय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज जी मुलाकात की।
सीएम ने इन मुद्दों पर की चर्चा
यहां पर सीएम शिवराज ने अमरकंटक सहित मध्यप्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। सीएम शिवराज ने अमरकंटक कॉरीडोर के लिए 100 करोड़ स्वीकृत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अमरकंटक को पवित्र बनाए रखने के लिए उद्गम मन्दिर परिसर से दूर न्यू अमरकंटक सिटी बनाने की भी घोषणा की है।
सीएम ने लगाए 75 पौधे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर प्रवास के दौरान आज आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में 75 पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के विद्यार्थियों ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे रोपे।
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम
OMG 2 Twitter Review: कैसी लगी दर्शकों को अक्षय कुमार की OMG 2? सामने आए पॉजिटिव ट्वीटर रिएक्शन
Yaariyan 2 Teaser out: लव ट्राइंगल पर बेस्ड हैं फिल्म यारियां 2, धमाकेदार टीजर हुआ आउट
MP Weather Update: सामान्य से कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई टेंशन, अगले 5 दिन तक नहीं बारिश के आसार