सागर। Sagar News एमपी के सागर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में 8 बाल विवाह रुकवाए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद अफरा—तफरी मच गई। आपको बता दें इसके लिए अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
Chhatarpur News: छतरपुर में 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, गंभीर हालत में ग्वालियर किया रेफर
चल रही थीं तैयारियां, इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम — Sagar News
कहीं बरात रवाना होने की तैयारी थी, तो कहीं शादी की रश्में शुरू हो गई थी लेकिन इन सभी शादियों में पुलिस की एंट्री हुई और इन Sagar News शादियां को रोक दिया गया। सागर Sagar में विशेष किशोर पुलिस इकाई Kishore Police , चाइल्ड हेल्पलाइन (Child Help Line), महिला बाल विकास Mahila Val Vikas की टीम ने 1,2 नहीं बल्कि 24 घंटे में आठ बाल विवाह Bal vivah रोके हैं, जिसमें बहेरिया थाना क्षेत्र के मझगुआ गांव में घोसी, लोधी, अहिरवार समाज के पांच विवाह हो रहे थे, जिसमे 4 दूल्हे नाबालिग थे एक दुल्हन नाबालिग थी।
Ajay Banga: वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट अजय बंगा कौन हैं? जानिए उनसे जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें
समझाइश के बाद रोकी शादी — Sagar News
आपको बता दें यहां शादी कार्यक्रम रोकने में टीम को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। पर आपको बता दें समझाइस के बाद उसे रोक दिया गया। तो वहीं इसके अलावा नरयावली के टीला बुजुर्ग में दो नाबालिग दूल्हों की बारात जाने से रोकी गई। सुरखी के लिधौरा में दुल्हन की उम्र कम पाए जाने पर उसकी भी शादी रोकी गई।