/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sagar-news-memorandum-submitted-to-mp-under-ghanti-bajao-campaign.jpg)
सागर से मनीष तिवारी की रिपोर्ट। Ghanti Bajao Andolan: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सागर जिले में शिक्षक संघ सांसद निवास पहुंचा, जहां उन्होंने घंटी बजाकर सांसद को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। बता दें कि मध्य प्रदेश शासन के समस्त शिक्षाकर्मी प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाली की लगातार मांग कर रहे हैं। इसी के तहत जिले में सभी शिक्षक कर्मियों ने एकजुट होकर घंटी बजाओ आंदोलन किया।
अधिकार दिलाए जाने की मांग की
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आह्वान पर सांसद को ज्ञापन सौंपा गया है। संघ के दूसरे पदाधिकारियों ने सांसद राज बहादुर सिंह से उन्हें उनका अधिकार दिलाए जाने की मांग की है। वहीं सांसद ने शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांगों के समर्थन में चर्चा करने की बात कही है।
घंटी बजाओ राष्ट्रव्यापी आंदोलन
दरअसल, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत घंटी बजाओ राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर सागर में समस्त शिक्षक संघ ने सांसद निवास पर पहुंचकर शनिवार रात घंटी बजाकर सांसद को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
निरंतर उठाई जा रही मांग
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश द्वारा अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश के समस्त नेशनल पेंशन स्कीम धारी कर्मचारियों के लिए मध्य प्रदेश शासन के समस्त शिक्षाकर्मी, संविदा शाला शिक्षक, गुरुजी संवर्ग की प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग निरंतर उठाई जा रही है।
राष्ट्रीय आह्वान पर सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आह्वान पर यह ज्ञापन सांसद महोदय को सौंपा गया है। वहीं संघ के अन्य पदाधिकारियों ने अपनी मांगों का जोरदार समर्थन करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह से मांग की है कि उन्हें उनका अधिकार दिलाया जाए।
सांसद ने मांगों को जायज बताया
सांसद राज बहादुर सिंह ने शिक्षकों की मांगों को जायज बताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांगों के समर्थन में चर्चा करने की बात कही है। सांसद ने कहा कि प्रदेश के लगभग 6:30 लाख शिक्षक अधिकारी कर्मचारी की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री जल्द ही उचित निर्णय लेंगे।
यह भी पढ़ें-
MP Ratlam News: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान चर्चाओं में
MP News: बस-कार की टक्कर में पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी की मौत, दो बच्चे घायल
Sagar News, Memorandum, MP, Ghanti Bajao Campaign, Teacher, Ghanti Bajao Andolan,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें