Advertisment

Sagar News: जमीन विवाद के चलते देवरी में हल्लेभाई कुर्मी का किया यह हाल, अब आई बुरी खबर

Sagar News:  सागर में देवरी के कुमसी गांव में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

author-image
Bansal News
Sagar News: जमीन विवाद के चलते देवरी में हल्लेभाई कुर्मी का किया यह हाल, अब आई बुरी खबर

सागर से मनीष तिवारी की रिपोर्ट। Sagar News:  सागर में देवरी के कुमसी गांव में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया। उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। दरअसल, हल्लेभाई कुर्मी का अपने भाई और भताजों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

Advertisment

15 जून की रात का ममला

जमीन विवाद के चलते आरोपियों ने 15 जून की रात सो रहे हल्लेभाई पर हमला कर दिया। पहले तलवार से वार किया फिर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी। उसे गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर भोपाल रेफर किया गया, जहां उसने 24 दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बालकराम, बिहारी और साहब पर आरोप

मौत से पहले बीएमसी में भर्ती हल्लेभाई कुर्मी ने बताया था कि वह 15 जून की रात अपने घर में तख्त पर सो रहा था। रात करीब 12 बजे बालकराम, बिहारी और साहब आए। बालकराम ने तलवार से हमला किया। खुद को बचाने के लिए मैं भागा तो बिहारी ने ज्वलंतशील पदार्थ ऊपर डाल दिया और किसी ने आग लगा दी।

जमीन को हमला किया था

हल्लेभाई ने कहा था कि जैसे ही आग लगी तो मैंने कंबल ओढ़ा और भाग गया। चिल्लाने पर आसपास और परिवार के लोग आ गए। उन्होंने मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक ने बताया था कि गांव में जमीन को लेकर भाई और भतीजों से विवाद चल रहा है। जमीन को लेकर ही उन्होंने हमला किया था।

Advertisment

19 दिन बाद पुलिस के पास पहुंचा मामला

मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से यह मामला 19 दिन बाद पुलिस के पास पहुंचा। दरअसल, घटनाक्रम के बाद परिवार वाले मृतक हल्लेभाई को गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन, उन्होंने घटनाक्रम की सूचना पुलिस को नहीं दी।

पुलिस को मेमो नहीं दिया गया

इसके अलावा देवरी स्वास्थ्य केंद्र से भी घायल व घटना के संबंध में पुलिस को मेमो नहीं दिया गया, जिस कारण देवरी पुलिस को घटना की जानकारी नहीं मिली। इसी बीच घटनाक्रम सामने आया। 5 जुलाई को देवरी पुलिस ने बीएमसी पहुंचकर हल्लेभाई के मरणासन्न बयान लिए थे। फिल्हाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- 

Akhilesh Yadav Statement on Tomato: टमाटर के लालरंग और समाजवादियों को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर कसा ये तंज

Advertisment

Karnataka Tomato Robbery: टमाटर की ऐसी लूट नहीं सुनी होगी आपने, दिनदहाड़े 2.5 टन टमाटर ले उड़े चोर

Korba Exclusive News: जिसने कोरबा को बनाया ऊर्जाधानी, अब इतिहास के पन्नों में दफन हुआ वह बिजली संयंत्र

Kaam Ki Baat: अब नहीं बना सकेंगे Fake Bill, सरकार ने कसा शिकंजा, GST खोलेगी पूरी पोल

Advertisment

Viral Video: सत्तर वर्षीय मां से लगवाया बिस्तर, सोशल मीडिया पर जम कर हुई ट्रोलिंग

sagar deori fire news sagar deori land dispute sagar deori land dispute fire sagar deori news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें