/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sagar-news-4.jpg)
सागर।Sagar News : एमपी MP के सागर में एक बड़ी खबर सामने आई है। MP Breaking news जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक और बड़ा हादसा हो गया। जी हां बीते दिन बिलहरा चौकी अंतर्गत राजघाट बांध में चार युवक घूमने गए थे। इसी दौरान वह पास में ही रखी नाव में सवार हो गए। इसके बाद वे सेल्फी लेने लग गए। sagar news इसी बीच जिस नाव पर ये लोग सवार थे, वो नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिससे चार युवक डूब गए। इनमें से आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को बचा लिया था। लेकिन एक युवक का देर शाम तक कोई अता पता नहीं चल सका। अंधेरे होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। तो वहीं आज यानि 8 अप्रैल को सुबह दोबारा से रेस्क्यू शुरू किया गया है। लेकिन अभी तक युवक की तलाश जारी है।
ये लोग थे मौजूद — Sagar News :
मिली जानकारी के मुताबिक आशीष, अंशुल निवासी बिलहरा, विनीत व भानु निवासी मकरोनिया राजघाट बांध गए थे। चारों नाव में सवार होकर गहरे पानी में चले गए। इसी दौरान नाव पलट गई। घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है। आसपास मौजूद लोगों ने 3 युवकों को बचा लिया। आशीष का पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ SDRF की टीम ने तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं आज सुबह दोबारा से रेस्क्यू शुरू किया गया है मौके पर पुलिस मौजूद है।
मौके पर पुलिस बल और बचाव दल मौजूद — Sagar News :
आपको बता दें रात के बाद अभी भी सुबह से पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है। लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि हो सकता है कि युवक जिंदगी की जंग हार गया होगा। मुद्दे की बात ये है कि ऐसी जगहों पर न तो प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम किए गए हैं। न ही युवक ऐसी घटनाओं को सतर्क है। मोबाइल से सैल्फी के चक्कर में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें