हाइलाइट्स
-
सागर में थमें बस के पहिए
-
रूट बदलने का विरोध
-
यात्री हो रहे परेशान
Sagar News: सागर में बना नया बस स्टैंड आम जनता के लिए मुसीबत बन गया है। बता दें कि यात्रियों को रहली, बंडा, शाहपुर, गढाकोटा जैसे नगरों तक जाने के लिए बस किराया सिर्फ 50 से 60 रूपए देने होते हैं, जबकि ऑटो रिक्शा से बस स्टैंड तक पहुंचने का किराया 100 रूपए लगता है।
सागर में थमें बस के पहिए: रूट बदलने का विरोध करते हुए संचालकों ने की हड़ताल, यात्री हो रहे परेशान#MPNews #Sagar #BusOperators
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/M36mI05Cbx pic.twitter.com/RoiYOFurxN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 15, 2024
वहीं नए रूट को लेकर बस संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस (Sagar News) संचालकों का कहना है कि नए रूट पर सवारियां कम मिलेंगी, जिससे काफी नुकसान होगा।
यात्रियों को हो रही भारी परेशानी
बसें बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों का कहना है कि बस संचालकों ने बगैर किसी सूचना के बसों का संचालन शुरू कर दिया है। हम यात्रा करने के लिए स्टैंड पर पहुंचे, तो देखा कि बसें नहीं चल रही हैं।
रिक्शा में लग रहा बस से ज्यादा किराया
सागर के रहली, बंडा, शाहपुर, गढाकोटा तक जाने के लिए बस किराया 50 स 60 रूपए है जबकि ऑटो रिक्शा से बस स्टैंड तक पहुंचने में 100 रूपए किराया लगता है।
15 मई से नए बस स्टैंड का शुरू हुआ था संचालन
सागर में RTO ऑफिस (Sagar News) के पास और भोपाल रोड पर 2 नए बस स्टैंड बनाए गए हैं। 15 मई से इन नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन शुरू किया गया था। इसके लिए 4 नए रूट तय किए गए हैं।
बुधवार को प्रशासन ने अस्थाई रूट से बसों का संचालन बंद करने का आदेश जारी कर दिया था।
नोटिस में कहा गया कि पूर्व निर्धारित रूटों से ही बसों का संचालन होगा। इस नोटसि के बाद बस संचालकों में विरोध मुखर हुआ और गुरुवार को अचानक बसों का संचालन बंद कर दिया गया।
बस संचालकों का कहना
हड़ताल पर बस संचालकों का कहना है कि बस के नए रूटों पर सवारियां नहीं मिलेंगी। जिसकी वजह से बसें खाली चलेंगी। हमें काफी नुकसान होगा। बसों का संचालन पुराने रूट से ही कराए जाए। हमने इसी मांग को लेकर हड़ताल की है।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने नए बस स्टेंड को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर CM मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आमजनता की समस्या को देखते हुए जल्द बस ऑपरेटरों के साथ बैठक कर इसका समाधान निकाला जाए।
क्योंकि जो लोग सक्षम हैं उनके पास तो खुद के वाहन हैं, जिससे आना जाना कर सकते हैं। लेकिन जो गरीब और मध्यम वर्ग के लोग हैं वे बसों के न चलने से गर्मी में चौक-चौराहे पर परेशानी का सामना कर रहे हैं।
ढाई घंटे बैठने के बाद भी नहीं मिली बस
सुबह से यात्री बस स्टैंड पर पहुंचे हैं। संचालकों की हड़ताल की वजह से बसें खड़ी हुई हैं। यात्रियों के ढाई घंटे इंतजार के बाद भी बस नहीं मिली है। बसें कब चलेंगी कुछ पता नहीं।
मांगे पूरी नहीं होने तक चलेगी हड़ताल
बसों की हड़ताल के बस यूनियन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। बस संचालकों का कहना है कि नए बस स्टैंडों से बसों का संचालन करने में नुकसान हो रहा है। बस ऑपरेटर नुकसान में हैं।
बसों का संचालन पुराने रूट से ही किया जाना चाहिए। सिविल लाइन रूट से ही बसों का आवागमन कराया जाए। जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। बस हड़ताल को ऑटो यूनियन ने भी समर्थन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Naxali Invisible Suit: नक्सलियों ने बनाए स्पेशल सूट, बारिश में जवानों को चकमा देने की थी तैयारी; ऐसे खुला राज