हाइलाइट्स
-
सागर में बोर के दूषित पानी से फैली बीमारी
-
70 से ज्यादा लोग बीमार, एक शख्स की मौत
-
करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग ICU में भर्ती
Sagar News: सागर जिले के मेहर गांव में पंचायत के बोर का दूषित पानी पीने से करीब 70 लोग बीमार हो गए। वहीं एक शख्स की उल्टी-दस्त होने के बाद मौत हो गई। हालत खराब होने पर दो दर्जन से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें बच्चे और युवतियां भी शामिल हैं। वहीं करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत इतनी गंभीर है कि उन्हें ICU में भर्ती किया गया है।
Sagar News: सागर में बोर का दूषित पानी बना बीमारी की जड़, एक की मौत, 70 से ज्यादा बीमार#Sagar #MPNews #drinkingwater
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/woQFKHGcCE pic.twitter.com/qgFy4992gX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 5, 2024
पंचायत में लगे बोर के दूषित पानी से बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक, सागर (Sagar News) की नरयावली विधानसभा की मैहर पंचायत के आदिवासी मुहाल नारायणपुरा में लगे पंचायत के बोर से दूषित पानी निकल रहा है। बुधवार 3 जुलाई 2024 को पंचायत के बोर का दूषित पानी पीने से रविदास मंदिर के पास रहने वाली नेहा बंसल की अचानक तबीयत बिगड़ी और रात में उल्टियां होना शुरू हो गईं।
दूषित पानी पीने से हुई उल्टी-दस्त की शिकायत
परिवार के लोगों ने पानी पर शक न करते हुए नेहा बंसल को अस्पताल में भर्ती कराया और तबीयत बिगड़ने का अन्य कारण माना। इसके दूसरे दिन गुरुवार 4 जुलाई 2024 को सुबह नेहा के घर के ही 7 लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई और उल्टी-दस्त होना शुरू हो गए।
बीमार लोगों की संख्या 70 के पार
इसके बाद देखते ही देखते गांव के और भी लोग बीमार होने लगे। लोग अपना इलाज करवाने स्थानीय सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गए तो वहां डॉक्टरों ने ग्रामीणों की हालत देख हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद सभी बीमार लोगों को जिला अस्पताल (Sagar News) लाया गया। आपको बता दें कि दोपहर तक मरीजों की संख्या 70 के पार हो चुकी है।
अस्पताल में कम पड़ गए पलंग
इतना ही नहीं अस्पताल में मरीजों के लिए पलंग कम पड़ गए हैं। दूषित पानी पीने से मेहन के रहने वाले 40 साल के लल्लन बंसल की BMC में इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना के बाद CMHO ममता तिमोरी ने मरीजों का हाल-चाल जाना।
एक परिवार के आठ से ज्यादा लोग बीमार
बोर का पानी पीने से एक ही परिवार के आठ से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। परिवार की ज्योति ने बताया कि उसके परिवार के गेंदा बंसल उम्र 95 साल, बीरेंद्र बंसल 35 साल, मोहिनी बंसल 28 साल, निकिता बंसल 22 साल, अहन बंसल 6 साल, उर्मी 9 साल को उल्टी-दस्त होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं नेहा बंसल उम्र 20 साल को बीएमसी रेफर कर दिया गया है।
ज्योति ने आगे बताया कि बहन को आईसीयू में भर्ती किया गया है। निकिता का शरीर काला पड़ गया है और वीरेंद्र का शरीर अकड़ गया है।
बोर का पानी पूरे गांव में होता है सप्लाई
आपको बता दें कि गांव के रविदास मंदिर के पाल लगे सरकारी बोरा का पानी पूरे गांव में सप्लाई होता है। गांव वाले इस बोर का पानी सालों से पीते आ रहे हैं। बारिश की वजह से आसपास का खराब पानी बोर के पास भर गया है, जिसके चलते बोर भी से भी दूषित पानी निकल रहा है।
जांच के लिए मौके पर पहुंची स्वाथ्य विभाग की टीम
मेहर गांव में बीमारी की खबर लगते ही स्वाथ्य विभाग की टीम मौके पहुंची। सभी पीड़ितों को समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बोर के पानी का सैंपल PHE विभाग को भिजवा दिया है। गांव वालों को पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी है।
ये खबर भी पढ़ें: Sagar News: सागर में बोर का दूषित पानी बना बीमारी की जड़, एक की मौत, 70 से ज्यादा बीमार