Advertisment

सागर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या: मां और 2 बेटियों को उतारा मौत के घाट, पुलिस पति से पूछताछ में जुटी

Sagar Murder Case: सागर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या: मां और 2 बेटियों को उतारा मौत के घाट, पुलिस पति से पूछताछ में जुटी

author-image
Preetam Manjhi
सागर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या: मां और 2 बेटियों को उतारा मौत के घाट, पुलिस पति से पूछताछ में जुटी

हाइलाइट्स

  • सागर में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या
  • मां और 2 बेटियों को उतारा मौत के घाट
  • हमलावर ने बच्चों के सिर में किए पेंचकश से वार
Advertisment

Sagar Murder Case: मध्य प्रदेश में हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में मां और उसकी 2 बेटियों के खून से लथपथ शव मिले हैं। घटना पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने नेपाल पैलेस की है। पुलिस मृतका के पति से पूछताछ में जुटी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818493042216636648

आपको बता दे कि मृतका का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल (Sagar Murder Case) में कम्प्यूटर ऑपरेटर है। विशेष पटेल ने घटना की जानकारी अपने ससुराल वालों को रात 10.50 बजे दी थी कि पत्नी वंदना उम्र 32 साल, बेटी अवंति उम्र 8 साल और 3 साल की बेटी अन्विका की किसी ने हत्या कर दी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1818480151534985227

हमलावर ने बच्चों के सिर में किए पेंचकश से वार

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मकान के अंदर किचन में वंदना और अवंति का शव मिला। वहीं अन्विका की लाश बैडरुम में पलंग के नीचे पड़ी थी। तीनों के सिर खून से लथपथ थे।

Advertisment

हमलावर ने बच्चों के सिर में पेंचकश से हमला किया वहीं वंदना का सिर दीवार से मारने के बाद गला रेता गया। कमरे और किचन में काफी खून बिखरा मिला।

Sagar-Murder-Case

पति घर पहुंचा, तब चला पता

मृतका का पति जब रात करीब 10.30 बजे घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले मिले, जैसे ही अंदर देखा तो पत्नी और बड़ी बेटी की लाश किचन और छोटी बेटी की लाश बैडरूम में पड़ी मिली। तीनों के सिर में से खून बह रहा था।

घटना स्थल को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिर दीवार में मारने के साथ किसी धारदार हथियार और पेंचकश से सिर और गले के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड़ वार किए हैं।

Advertisment

पुलिस ने देर रात तक पति से की पूछताछ

Sagar-Murder-Case

विशेष का छोटा भाई प्रवेश दमोह में रहता है और पिता पीडब्ल्यूडी में थे। उनके रिटायरमेंट के बाद बड़ी रकम मिली थी। इसे लेकर दोनों भाई में अनबन चल रही है। इसके साथ ही पति पर कर्ज होने की बात भी सामने आई है। मामले में पुलिस ने देर रात तक विशेष पूछताछ की है।

पुलिस ने रात 2.30 बजे तक की जांच                                      

घटना स्थल (Sagar Murder Case) पर तीन मंजिला बने मकान के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार और बाकी ऊपर की 2 मंजिलों पर  किराएदार रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 1 बजे IG प्रमोद वर्मा, DIG सुनील कुमार, प्रभारी SP डॉ. संजीव उईके मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की।

वारदात का पता लगाने के लिए आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। IG के मुताबिक, हत्य कैसे और किसने की, ये अभी बताना संभव नहीं। पुलिस के अधिकारी रात 2.30 बजे तक मौके पर जांच करते रहे।

Advertisment

मृतका के पिता ने किया था कॉल, नहीं हुआ रिसीव

पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल के मुताबिक, पिताजी ने दीदी को मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे फोन किया था, लेकिन दीदी ने कॉल रिसीव नहीं किया। रात 10:50 बजे जीजा का फोन आया,  तब घटना के बारे में पता चला।

किराएदारों ने ये कहा

मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदारों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों कों किसी के भी चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं आई। पुलिस के आने के बाद हमें पता चला कि मकान मालिक के परिवार के लोगों की हत्या हुई है।

वारदात के वक्त जिला अस्पताल में था पति

आपको बता दें कि वंदना का पति विशेष पटेल सागर के जिला अस्पताल में स्थित दवा वितरण केंद्र में काम करता है। ऐसा बताया जा रहा है कि जब वारदात हुई उस वक्त वह जिला अस्पताल में ही मौजूद था। इसके अलावा मृतका की सास भी साथ में रहती है, लेकिन वह इलाज कराने के लिए भोपाल गई है। वहीं, मृतका का देवर प्रवेश पटेल दमोह में PWD विभाग में पदस्थ है।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather News: एमपी के इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आज से एक्टिव होगा ये सिस्टम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें