Advertisment

सागर में SDM कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार: नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने मांगे थे 50 हजार, EOW ने दबोचा

MP Corruption: शुक्रवार को सागर के मालथौन एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक रीडर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को EOW सागर टीम ने अंजाम दिया।

author-image
BP Shrivastava
MP Corruption

हाइलाइट्स

  • मालथौन एसडीएम ऑफिस का सहायक रीडर घूस लेते पकड़ाया
  • जमीन के नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने के केस में मांगे थे 50 हजार
  • EOW सागर टीम ने की कार्रवाई
Advertisment

MP Corruption: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सागर के मालथौन एसडीएम कार्यालय में पदस्थ सहायक रीडर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई को EOW सागर टीम ने अंजाम दिया। सहायक रीडर वेदनारायण यादव ने एक किसान से जमीन के नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की थी।

EOW ने की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू सागर को पीड़ित महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने शिकायत की थी। जिसमें बताया कि एसडीएम मालथौन कार्यालय मे पदस्थ सहायक रीडर वेदनारायण यादव लंबित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने के प्रकरण के निपटान के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत का ईओडब्ल्यू ने सत्यापन किया और इसके बाद सहायक रीडर को रंग हाथ पकड़ने की प्लानिंग की।

ये भी पढ़ें:  बुरहानपुर में अस्पताल बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: मेडिकल बिल पास करने मांगे थे 20 हजार रुपए, 10 हजार की घूस लेते पकड़ाया

Advertisment

... और कर्मचारी के हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए

ईओडब्ल्यू टीम ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय मालथौन पहुंचकर सहायक रीडर वेदनारायण यादव को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। इस दौरान पांच गवाहों के समक्ष सहायक रीडर वेदनारायण के हाथ केमिकल से धुलवाए गए तो वे गुलाबी रंग के हो गए। शिकायतकर्ता महेंद्र कुमार श्रीवास्तव की ग्राम झोलसी तहसील मालथौन में कृषि भूमि है। इस भूमि से संबंधित नामांतरण और अवैध कब्जा हटाने का केस एसडीएम कार्यालय मालथौन में करीब एक साल से लंबित है।

हरदा में RTO कार्यालय का बाबू घूस लेते गिरफ्तार: EOW ने 20 हजार रुपए लेते रंगे हाथों दबोचा, जानें क्यों मांगी थी रिश्वत

Madhya Pradesh Corruption

Madhya Pradesh Corruption: मध्यप्रदेश में करप्शन के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। रोजाना सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को हरदा के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में एक बाबू को ईओडब्ल्यू ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भोपाल की ईओडब्ल्यू टीम ने आरटीओ ऑफिस के बाबू सज्जन सिंह घसोरिया को 20 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
sagar news MP Corruption Sagar SDM office employee bribe Malthon SDM office employee bribe SDM office employee bribe Sagar Bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें