Advertisment

Sagar Farmer Experiment: IIT रुड़की पास किसान ने किया ऐसा experiment कि scientist भी हैरान, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Sagar Iit Roorkee Pass Farmer Experiment: सागर के 16 एकड़ खेत में एग्री वोल्टाइक सोलर प्लांट स्थापित किया। नीचे खेती में फसल बढ़ रही और उपर रोजाना 25 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा।

author-image
sanjay warude
Sagar solar plant

सागर में किसान ने खेत पर सोलर प्लांट स्थापित किया।

हाइलाइट्स

  • सालाना करीब 80 लाख यूनिट बिजली का हो रहा उत्पादन
  • प्लांट से 10 गांवों को मिल सकती है स्थाई बिजली सप्लाई
  • स्ट्रॉबेरी, औषधीय पौधों सहित कई फसलों की कर रहे खेती
Advertisment

Sagar Iit Roorkee Pass Farmer Experiment: आईआईटी रुड़की IIT Roorkee से एमटेक m-tech पास आउट किसान आनंद जैन ने सागर स्थित अपने 16 एकड़ खेत में एग्री वोल्टाइक सोलर प्लांट (Agri Voltaic Solar Plant) स्थापित किया है। जिसमें नीचे खेत में 16 तरह की फसलें लहलहा रही है और उपर सोलर प्लांट से रोजाना 25 हजार यूनिट (Unit) बिजली का उत्पादन हो रहा है।

देश का सबसे बड़ा एग्री वोल्टाइक सोलर प्लांट

सागर के इस आधुनिक किसान आनंद जैन के एक्सपेरिमेंट से देशभर के वैज्ञानिकों (scientist) को हैरान है। एक्सपेरिमेंट (experiment) से देश का सबसे बड़ा एग्री वोल्टाइक सोलर प्लांट एक अलग पहचान बना चुका है। इस प्लांट से खेती के साथ ऊर्जा उत्पादन का दोहरा फायदा हो रहा है। बुंदेलखंड (Bundelkhand) के किसानों (Farmer) के लिए ये प्रेरणादायक मॉडल (model) है।

मॉडल देखने पहुंच रहे देशभर के वैज्ञानिक-विशेषज्ञ

किसान आनंद जैन कहते हैं कि इस मॉडल को देखने के लिए देश भर के कृषि वैज्ञानिक और विशेषज्ञ सागर पहुंच रहे हैं। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि सोलर पैनलों (solar panels) के नीचे खेती संभव नहीं है, लेकिन इस प्रयोग ने हर परंपरागत सोच को तोड़ दिया है।

Advertisment

4.6 MW क्षमता का प्लांट 10 गांव में बिजली देने में सक्षम

सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि करीब 19 करोड़ रुपए की लागत से प्लाट बना है। सागर से 6 किलोमीटर दूर कनेरा देव के जंगलों में ये प्लांट स्थापित किया है। 4.5 मेगावाट (MW) क्षमता का ये प्लांट 10 गांवों को बिजली देने में सक्षम है।

ये खबर भी पढ़ें: Indore: अंबेडकर जयंती पर दबंगों ने दलित दूल्हे को राम मंदिर जाने से रोका, दलित बोले- हिंदू धर्म छोड़ अपनाएंगे दूसरा धर्म

hindi news MP news sagar IIT Roorkee pass farmer experimented agri voltaic solar plant 16 acres land produced 25000 units electricity
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें