/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/gour-jayanti-26.jpg)
सागर।Sagar Gaurav Diwas on Dr. Hari Singh Gour Jayanti: सागर की पहचान माने जाने वाले विवि डॉ हरिसिंह गौर जयंती आज सागर गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सागर विवि के Sagar Gaurav Diwas on Dr. Hari Singh Gour Jayanti: संस्थापक, दानवीर, कानूनविद और कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की जयंती पर 26 नवंबर को यानि आज सागर जिले की स्थापना का गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आपको बता दें इस कार्यक्रम की कमान खुद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संभाली है।
ये बड़ी हस्तियां होंगी शामिल —
गौर गौरव दिवस के अवसर पर होने वाले इस भव्य आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, मुकेश तिवारी, यूजीसी के पूर्व चेयरमैन डी पी सिंह सहित अनेक हस्तियां शामिल हो रही हैं।
आयोजन के लिए 2 करोड़ मंजूर —
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज एक समीक्षा बैठक में बताया कि आयोजन के लिए विभाग से 2 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। उन्होंने कहा कि सागर गौरव दिवस के आयोजन का पूरा खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठा सकती है लेकिन गैर राजनैतिक आयोजन को को हम सागर की जनता का उत्सव बनाना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि सभी को अपनी स्वेच्छा अनुसार जन सहयोग का अवसर मिले। बैठक में आए नगर के गणमान्य नागरिकों और जिले भर की संस्थाओं ने जनसहयोग के रूप में 42 लाख रुपए से अधिक की धनराशि एकत्रित की। अभी तक जनसहयोग से कुल 63 लाख जुटाए गए हैं।
उदित नारायण देंगे प्रस्तुति —
बीसवीं शताब्दी के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मनीषी डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन के कार्यक्रम में शुक्रवार को नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि डॉ. हरीसिंह गौर जी का योगदान अमूल्य है, हम सब उनके ऋणी हैं। हर नागरिक में अत्याधिक उत्साह है। घर-घर में दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली, विद्युत सज्जा, आतिशबाजी के साथ गौर जयंती भव्य रूप में मनाई जाएगी।
सीएम करेंगे सिटी स्टेडियम का लोकार्पण —
बता दें कि डॉ. हरि सिंह गौर जयंती समारोह के लिए बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण प्रस्तुति खास हैं। आज 26 नवंबर के दिन ही सागर में सिटी स्टेडियम सागर का लोकार्पण भी सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे। गौरव दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दूसरे दिन सागर में 3 किमी लंबी गौर रैली का आयोजन किया गया। आपको बता दें इस अवसर पर बड़ी ​संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं सांसद राजबहादुर सिंह और कलेक्टर दीपक आर्य ने भी इस दौरान साइकिल चलाई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें