Advertisment

सागर में उल्टी-दस्त से 2 की मौत: पड़रई खुर्द गांव में दर्जनभर से ज्यादा लोग बीमार, 10 ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

Sagar Food Poisoning: मध्यप्रदेश में सागर जिले के देवरी विकासखंड के पड़रई खुर्द गांव में उल्टी-दस्त और बुखार से कई ग्रामीण बीमार हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई।

author-image
BP Shrivastava
Indore News: कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पद से हटाया, 5 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक, लव जिहाद फंडिंग केस में कार्रवाई

Sagar Food Poisoning

हाइलाइट्स

सागर में दूषित पानी से हड़कंप
गर्भवती महिला और बच्चे की मौत
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

Sagar Food Poisoning: मध्यप्रदेश में सागर जिले के देवरी विकासखंड के पड़रई खुर्द गांव में अचानक बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया है। एक ही गांव के दर्जनभर से ज्यादा लोगों को उल्टी-दस्त और बुखार जैसी गंभीर लक्षणों से पीड़ित हो गए।

Advertisment

बीमारी से एक गर्भवती महिला और 5 साल के बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है।

बच्चे और युवती की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उल्टी-दस्त से पीड़ित चार वर्षीय कृष्णा और 28 वर्षीय मनीषा को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया गया है कि मनीषा गर्भवती थी।

गांव में लगातार नए मरीज सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई। विभाग ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही जल स्रोतों में दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP High Court Case: मुझे अभी शादी नहीं करनी, IAS बनना है, पढ़ाई के लिए घर छोड़ने वाली लड़की का पिता के साथ रहने से इनकार

भोपाल में 2 BLO के सस्पेंशन की तैयारी: SIR सर्वे फॉर्म लिए पर बांटे नहीं, कलेक्टर के पास पहुंचा प्रस्ताव

Bhopal BLO Suspension

Bhopal BLO Suspension: भोपाल में वोटर लिस्ट के विशेष गहन परीक्षण (Special Intensive Revision-SIR) के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। टीटी नगर तहसीलदार कुणाल रावत की सिफारिश पर एसडीएम अर्चना शर्मा ने दोनों बीएलओ को सस्पेंशन का प्रस्ताव कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भेजा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
MP Breaking News MP Health Department contaminated water Sagar food poisoning Padarai Khurd village Sagar hospital Deori block
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें