Sagar Ex-BJP MLA Corruption Case: सागर में बीड़ी कारोबारी राजेश केशरवानी और बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी में 150 करोड़ की टैक्स चोरी खुलासा किया है। दोनों के ठिकानों से नकद के अलावा सोना बरामद किया है।
सात कार बरामद
राजेश केशरवानी के यहां से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सात कार जब्त की हैं, जो किसी दूसरे के नाम पर हैं। इन गाड़ियों का उपयोग केशरवानी परिवार करता था। आईटी टीम ने रविवार (5 जनवरी) को सागर में तीन ठिकानों पर रेड मारी थी। कार्रवाई में आयकर ने टैक्स चोरी पकड़ी है। वहीं, बेनामी संपत्ति का डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। आईटी ने इन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
राजेश केशरवानी से टैक्स चोरी के डॉक्यूमेंट्स मिले
बीड़ी और कंस्ट्रक्शन कारोबारी राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आईटी को 140 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले हैं। बाकी डॉक्यूमेंट्स की जांच बाकी है, जिसमें टैक्स चोरी का आकड़ा बढ़ सकता है।
केसरवानी के यहां 4.70 किलो सोना
परिवार के पास से सात कारें मिली हैं, जो केशरवानी परिवार के किसी सदस्य के नाम नहीं है। आयकर विभाग पड़ताल कर रहा है कि ये गाड़ियां किसने दी हैं। वहीं, राजेश के यहां से 4.70 किलो सोना मिला है। उसे सीज नहीं किया गया, क्योंकि केशरवानी परिवार के पास इसका हिसाब है।
पूर्व विधायक के ठिकानों से मिले करोडों रुपये
रेड में पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर के ठिकानों से करोड़ रुपये नकद मिले। इसके अलावा सोना मिला है। इनके निवेश और टैक्स चोरी संबंधी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बीड़ी समेत कंस्ट्रक्शन से जुटाई संपत्ति
जांच में खुलासा हुआ कि हरवंश राठौर बीड़ी कारोबार से जुड़े हैं। वहीं, राजेश केशरवानी के साथ कंस्ट्रक्शन और जमीनों के कारोबार में भागीदार है। केशरवानी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। हरवंश सिंह राठौर सागर के बंडा से पूर्व विधायक रहे हैं। वह बीजेपी जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। रविवार सुबह भोपाल से दस गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम सागर पहुंची थी।
यह भी पढ़ें-
पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर IT का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी