Advertisment

कार की टक्कर से घायल हुआ कुत्ता: 11 घंटे में मालिक को ढूंढ निकाला, फिर रात को लिया ऐसा बदला, देखें वीडियो

Sagar Dog Revenge: सागर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते ने चोट लगने के बाद कार मालिक से जिस तरह बदला लिया। वह चर्चा का विषय बन गया है।

author-image
Kushagra valuskar
कार की टक्कर से घायल हुआ कुत्ता: 11 घंटे में मालिक को ढूंढ निकाला, फिर रात को लिया ऐसा बदला, देखें वीडियो

Sagar Dog Revenge: सागर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते ने चोट लगने के बाद कार मालिक से जिस तरह बदला लिया। वह चर्चा का विषय बन गया है। कुत्ते के इंतेकाम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisment

यह है पूरा मामला

जिस कार से कुत्ता घायल हुआ था। उसे 11 घंटे में कुत्ते ने ढूंढ निकाला और स्क्रैच मारकर अपना बदला भी लिया। दरअसल, मामला सागर जिले के तिरुपति पुरम कॉलोनी की है। यहां रहने वाले प्रह्लाद सिंह 17 जनवरी को अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे।

कुत्ते को कार की टक्कर लग गई थीं

घर से कुछ दूर यू-टर्न लेते हुए गलती से कार एक काले कुत्ते से टकरा गई। सड़क किनारे बैठा डॉग वाहन की चपेट में आ गया। उसे हल्की चोट लग गई। इसके बाद कुत्ते बेहद आक्रामक हो गया। उसने कुछ दूर तक गाड़ी का पीछा भी किया। प्रह्लाद सिंह तेजी से निकल गए, लेकिन उसके सर बदलने लेने का भूत सवार था।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1881638396805955962

सीसीटीवी देख कार मालिक हुआ हैरान

कुत्ता लगातार कार की खोज में भटकता रहा। करीब 11 घंटे बाद उसने गाड़ी को तलाश लिया। फिर स्क्रैच कर नुकसान पहुंचाया। देर रात प्रह्लाद अपने परिवार के साथ घर आ गए। सुबह उठे तो कार में काफी स्क्रैच नजर आए। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने देखा कि काला कुत्ता कार को नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी थी।

Advertisment

सारंगपुर के सुल्तानिया में कुत्ते की तेरहवीं, मृत्युभोज में 1000 लोगों ने किया भोजन

राजगढ़ जिले के सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसके मालिक ने जो किया, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पालतू जानवर के प्रति प्रेम और समर्पण की यह घटना इंसानी रिश्तों से भी गहरी नजर आई।

युवक ने अपने कुत्ते की बीमार होने पर भोपाल तक ले जाकर उसका इलाज कराया और मृत्यु के बाद विधिवत अंतिम संस्कार से लेकर तेरहवीं तक की पूरी प्रक्रिया संपन्न की। सारंगपुर के सुल्तानिया गांव में जीवन नागर का पालतू कुत्ता बीमार हुआ तो पहले सारंगपुर पर फिर इलाज के लिए कार से भोपाल लेकर गए जहां पशु चिकित्सालय में इलाज कराया।

Advertisment

publive-image

2018 में भोपाल से खरीदा था कुत्ता

इलाज के दौरान कुत्ते की मौत के गांव में लाकर दफनाया गया और उज्जैन में शिप्रा किनारे दशाकर्म किया गया। वहीं, सोमवार को विधिवत तेरहवीं करवाई गई, जिसके मृत्युभोज में करीब 1000 लोगों ने भोजन किया। उन्होंने जर्मन शेफर्ड प्रजाति का यह कुत्ता साल 2018 में भोपाल से खरीदा था। बीते 10 जनवरी को ठंड के कारण बीमार हुआ और प्लेटलेट घट गए।

इलाज के लिए भोपाल ले गए कुत्ते को

जीवन नागर ने बताया की उनका पालतू कुत्ता कुछ दिनों से बीमार था। उसकी देखभाल के लिए युवक ने हर संभव प्रयास किया। जब स्थानीय स्तर पर इलाज से कुत्ते की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो उसने कार में कुत्ते को भोपाल ले जाकर वहां के पशु चिकित्सालय में इलाज कराया। लेकिन, कुत्ते की हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

publive-image

गांव में दफनाया और उज्जैन में किया दशाकर्म

कुत्ते की मौत के बाद युवक ने उसे अपने गांव लाकर पूरे सम्मान के साथ दफनाया। लेकिन, यह यहीं खत्म नहीं हुआ। कुत्ते के प्रति गहरे लगाव और श्रद्धा के चलते युवक ने धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे दशाकर्म किया। दशाकर्म के साथ ही हिंदू परंपरा अनुसार शांति के मुंडन करवाकर परम्परा निभाई।

Advertisment

तेरहवीं में जुटे हजारों लोग

सोमवार को युवक ने अपने पालतू कुत्ते की तेरहवीं का आयोजन किया। इस मौके पर गांव और आसपास के इलाकों से लगभग 1000 लोगों ने भाग लिया। मृत्युभोज में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। आयोजन में शामिल होने वाले लोगों ने युवक के इस कदम की सराहना की और इसे पालतू जानवरों के प्रति प्यार और जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण बताया।

यह भी पढ़ें-

पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, हायर पेंशन के मामले 7 फरवरी तक निपटाने के निर्देश

विदेश से एमबीबीएस करने वालों के लिए जरूरी खबर, हाईकोर्ट ने सुनाया इंटर्नशिप को लेकर बड़ा फैसला

MP news sagar news dog revenge black dog revenge car hit dog dog revenge in sagar कुत्ते का बदला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें