/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/vvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvvv.jpg)
Sagar Dhankar Murder Case: भारत के पूर्व रेसलर सुशील कुमार को दिल्ली के तिहाड़ जेल से शुक्रवार रात जमानत मिल गई है । उन्हें 12 नवंबर तक के लिए जमानत मिली है। बता दें कि सुशील रेसलर सागर धनकर मौत के मामले में तिहाड़ जेल में बंद थे। सुशील धनकर की मौत के 18वें आरोपी है। उन्हें सुरक्षा कारणों की वजह से जेल के सबसे अलग गेट से बाहर निकाला गया।
सुशील के वकील सुमीत शौकीन ने बताया की कि सुशील को सुरक्षा कारणों से एक अलग गेट से रिहा किया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पहलवान सुशील कुमार को उनकी पत्नी की सर्जरी के लिए अंतरिम जमानत दी, जो पीठ के निचले हिस्से में दर्द से पीड़ित हैं। बता दें कि सर्जरी 7 नवंबर को होनी है। अदालत ने निगरानी और उसकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात करने का भी निर्देश दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने सुशील कुमार को 12 नवंबर तक के लिए एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत देने पर अंतरिम जमानत दी है।
बता दें कि सुशील कुमार भारत के एक कुश्ती पहलवान हैं जो 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक, 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लगातार दो ओलम्पिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाला पहले भारतीय खिलाड़ी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें