Sagar News: सागर लोकसभा सीट से सांसद बनी लता वानखेड़े और कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सभी कार्यकर्ताओं ने सांसद के लटेरी दौरे की जानकारी नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जताई है।
वहीं इस वीडियो में एक कार्यकर्ता फर्जी तरीके से वोट डालने की भी बात कहते हुए सुनाई दे रहा है। इस मामले पर कांग्रेस ने भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने हाल ही में हुए लोकसभा निर्वाचन को शून्य करने की मांग तक कर दी है।
लटेरी तहसील से वायरल हुआ वीडियो
सागर लोकसभा में लगने वाली विदिशा जिले की लटेरी तहसील में सांसद लता वानखेड़े का गुरुवार को आईं थी। यहां पर बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और सम्मान भी किया था। इस दौरान सिरोंज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा के विधायक प्रतिनिधि और लटेरी नगर परिषद अध्यक्ष के पति संजय (अत्तु) भंडारी लोकसभा चुनाव में अपनी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के किस्से सुनाते हुए देखे जा सकते हैं।
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा कि- क्या बीजेपी के नेताओं के बयान “मैंने 15 वोट डाले। कांग्रेस के पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिये” पर चुनाव आयोग संज्ञान लेंगे? इसी तरह से तो भाजपा शासित राज्यों में भाजपा शासकीय पुलिस अधिकारियों के सहयोग से चुनाव जीतती है। चुनाव आयोग के ऑब्ज़र्वर भी शांत बैठ जाते हैं।
नहीं बैठने दिए कांग्रेस एजेंट (Sagar News)
इस वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं को देखा और सुना जा सकता है कि, “लोकसभा चुनाव में मैंने और हमारी टीम ने लटेरी में 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का एक भी पोलिंग एजेंट बैठने नही दिया, हम लड़े है उसके लिए, ये कोई नही लड़ा। वहीं पास में से एक और आवाज आती है जिसमे कोई व्यक्ति कह रहा है कि 15 फर्जी वोट मैंने डाले थे। हमने फर्जी तरीके से मतदान किया था जेल जाते तो हम जाते।”
कांग्रेस जाएगी चुनाव आयोग और कोर्ट
बीजेपी कार्यकर्ताओं के इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश में सियासी हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि कांग्रेस इस वीडियो को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी भी कर रही है। इस मामले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष का कहना है कि ये निष्पक्ष चुनाव का खुला उलंघन है, क्योंकि बीजेपी नेता खुद अपने मुंह से फर्जी मतदान करने की बात स्वीकार कर रहे हैं। इस मामले को लेकर हम चुनाव आयोग और न्यायालय जायेंगे और थाने में भी इसके खिलाफ आवेदन दिया जाएगा।
कांग्रेस के प्रत्याशी ने की मांग
इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद सागर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके चंद्र भूषण सिंह बुंदेला ने कहा कि “आपने देखा होगा, आपके सामने एक वीडियो आया है। इसमें भाजपा का चेहरा उजागर हुआ है। लोकतंत्र की हत्या हुई है। मेरा चुनाव आयोग से निवेदन है कि उनको इस पर संज्ञान लेना चाहिए और सागर लोकसभा का निर्वाचन शून्य घोषित करना चाहिए, जिससे लोकतंत्र बचे और लोगों का विश्वास जग सके। आपने देखा होगा कि मध्य प्रदेश में जो 29 लोकसभा सीट ये जीते हैं, सभी सीटों पर उन्होंने इसी तरह से लोकतंत्र की हत्या की है। फर्जी वोट डालकर मतदान किया है। मैं कार्यकर्ताओं से और पार्टी के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इस बात को हमें उठाना चाहिए और जनता को भी देखना चाहिए कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को कैसे रोका जाए।”
यह भी पढ़ें- MP News: मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग 5 माह से बंद, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर सरकार से मांगा जवाब, पढ़ें पूरी खबर