/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dKOvyFGu-MP-News-14.webp)
Sagar Bhupendra Singh Case: पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और मंत्री गोविंद सिंह के बीच नाराजगी बढ़ती जा रही है। सागर में गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान ये नाराजगी जगजाहिर हो गई। सीएम की मौजूदगी में भूपेंद्र सिंह ने अपना स्वागत नहीं करवाया। उन्होंने गुलदस्ता लेने से भी इनकार कर दिया... बार बार अनुरोध करने पर उन्होंने गुलदस्ता लेकर सीएम को दे दिया। सागर के मंच पर दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भूपेंद्र सिंह की तल्खी एक बार नहीं कई बार दिखी।
फोटो न होने पर हुए नाराज
https://twitter.com/bhupendrasingho/status/1871190815630115124
पूर्व मंत्री की नाराजगी स्वागत तक ही नहीं रुकी, पोस्टर में भूपेंद्र सिंह की फोटो नहीं होने पर भी वो नाराज नजर आए। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि ये मत देखों कि मेरी फोटो लगी है या नहीं, फोटो लगे या ना लगे, लेकिन उनका पूरा जीवन सागर के विकास के लिए समर्पित रहेगा। दरअसल, आयोजन को लेकर छापे गए पोस्टर्स में भूपेंद्र सिंह का फोटो और आमंत्रण पत्र में नाम नहीं था। लेकिन रात के वक्त आनन-फानन में नए पोस्टर लगाए गए, जिसमें उनकी फोटो लगाई गई थी।
नहीं लिया गोविंद सिंह राजपूत का नाम
भाषण के दौरान भूपेंद्र सिंह ने सभी नेताओं का नाम लिया, लेकिन गोविंद सिंह का नाम नहीं लिया। उन्होंने सीएम मोहन विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का नाम लिया लेकिन गोविंद राजपूत का जिक्र तक नहीं किया। भूपेंद्र सिंह ने जब कार्यक्रम को संबोधित किया तो उन्होंने गोविंद सिंह की बजाय विधायक शैलेंद्र जैन को कार्यक्रम का आयोजक बताया। इस पर भी उनकी नाराजगी साफ झलकती नजर आई।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : Shivraj ने किसानों से की ये अपील, कृषि मंत्री ने की किसानों के फायदे की बात!
कांग्रेस पर साधा निशाना
आपको बता दें कि सोमवार को सागर गौरव दिवस के मौके पर सीएम ने लाखा बंजारा झील का लोकार्पण किया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि- 50 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन सागर में कोई काम नहीं हुआ। मैं सागर में मेडिकल कॉलेज भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में ही बनाया गया।
यह भी पढ़ें: MP में नए साल 2025 की सरकारी छुट्टियों का ऐलान: कब है होली, दिवाली, ईद, कर्मचारियों को छुट्टियों का नुकसान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें