/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Sagar-ASI-Fake-Signature-Case.webp)
Sagar ASI Fake Signature Case
हाइलाइट्स
गलती छिपाने की कोशिश में गई नौकरी
फर्जी हस्ताक्षर करने पर ASI बर्खास्त
एफएसएल ने पकड़ लिया झूठ
Sagar ASI Fake Signature Case: मध्यप्रदेश के सागर में पुलिस विभाग की साख पर बट्टा लगाने वाला मामला सामने आया है। जहां बहरोल थाना के सेसई चौकी प्रभारी एएसआई रामजी सिंह राजपूत ने एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उइके के फर्जी हस्ताक्षर कर एफएसएल को जांच से जुड़ा ड्राफ्ट भेज दिया।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1985712010513039401
ऐसे पकड़ में आया फर्जीवाड़ा
जब एफएसएल अधिकारी को ASP के साइन संदिग्ध लगे तो उन्होंने एएसपी डॉ. संजीव उईके से पुष्टि की तो सच सामने आ गया।
इसके बाद मामले में एफएसएल जांच कराई गई। जिसमें एएसआई रामजी सिंह राजपूत दोषी पाए गए। मामले में आगे की कार्रवाई में डीआईजी ने तत्काल ASI रामजी सिंह की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि राजपूत ने अपनी गलती छिपाने के लिए यह फर्जीवाड़ा किया था।
ये भी पढ़ें: Gwalior Gas Leak Incident: भाई के बाद बहन की भी मौत, माता-पिता की हालत गंभीर, गेहूं में कीटनाशक छिड़कने से हुआ हादसा
सात महीने पुराना है मामला
विभागीय सूत्रों के अनुसार, लगभग सात महीने पहले सेसई पुलिस चौकी में तैनात एएसआई रामजी राजपूत ने एक मामले में जुटाए गए साक्ष्यों को एफएसएल भेजने के लिए पहले खुद ही ड्राफ्ट रिपोर्ट बनाई। एएसआई ने रिपोर्ट में एएसपी डॉ. संजीव उइके के हस्ताक्षर भी अपने हाथ से कर दिए। जब ड्राफ्ट रिपोर्ट एएसपी डॉ. संजीव उइके के पास पहुंची, तो उन्होंने अपने हस्ताक्षर देखकर संदेह किया। जांच करने पर पता चला कि इस ड्राफ्ट रिपोर्ट पर उनके हस्ताक्षर नहीं थे। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की, जिसके बाद एएसआई को पहले चौकी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया।
मामले की गहराई से जांच की गई। इसकी जिम्मेदारी सागर एएसपी लोकेश सिन्हा को सौंपी गई। जांच में हस्ताक्षर फर्जी पाए गए। इसके पहले सागर के गोपालगंज थाने में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यह मामला भी अभी विभागीय जांच में फंसा हुआ है और इसमें रिपोर्ट आना बाकी है।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: पत्नी सोनम ने कबूली यह बात, पुलिस जल्द दाखिल करेगी दूसरी चार्जशीट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें