Advertisment

MP में रिलायंस का सुपर स्टोर सील: इस शहर में सील हुआ रिलायंस का सुपर स्टोर, प्रशासन ने इसलिए लिया एक्शन

Reliance super stores: सागर सिटी और उपनगर मकरोनिया में नियमों का उल्लंघन कर रहे रिलायंस सुपर स्टोर के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है और स्टोर को सील कर दिया है।

author-image
BP Shrivastava
Reliance super stores

हाइलाइट्स

  • सागर और मकरोनिया में बिना पार्किंग के चल रहे थे रिलायंस सुपर स्टोर
  • प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रिलायंस सुपर स्टोर को किया सील
  • मकरोनिया में कई दिनों से चल रही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
Advertisment

Reliance super stores: सागर सिटी और उपनगर मकरोनिया में बिना नियम कायदों के भारी संख्या में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल बन रहे हैं। जिनमें पार्किंग और सेफ्टी फायर संबंधी नियमों का उल्लंघन हो रहा है। इसी तरह के एक मामले रिलायंस सुपर स्टोर के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है और स्टोर को सील कर दिया है। यहां बता दें, मकरोनिया में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है।

सड़क पर थे वाहन पार्क

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध ना होने पर एसडीएम अदिती यादव, तहसीलदार ऋतु राय के द्वारा रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर की अवैध पार्किंग पर कार्रवाई कर स्टोर को सील बंद किया गया।
एसडीएम अदिती यादव ने बताया कि रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर मकरोनिया में पार्किंग सुविधा ना होने एवं सड़क पर भारी वाहन और छोटे वाहनों की पार्किंग को लेकर लगातार यातायात अवरोध रहता था। इसी को कलेक्टर संदीप जी आर की निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी अब लगातार जारी रहेगी।

SBI में बड़ा घोटाला: ग्राहक पैसा जमा कर रहे थे पर खातों में कम हो रही थी राशि, 1.68 करोड़ का खेला, जानें क्या है मामला

Advertisment

Gwalior News

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में SBI (भारतीय स्टेट बैंक) के कर्मचारियों ने ग्राहकों के साथ हेराफेरी कर दी। ग्राहक विश्वास में खातों में पैसा जमा करते रहे, लेकिन कर्मचारी खेला करते रहे। जब ग्राहकों को जमा रकम में बड़ा अंतर समझ आया,तो इस मामले का खुलासा हुआ। इस दौरान बैंक कर्मियों ने एक करोड़ 68 लाख, तीन हजार रुपए का घोटाला कर दिया। अब बैंक के पांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। पूरे मामले की जांच EOW कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Reliance super stores MP Reliance super stores Reliance super stores seale Sagar Reliance super stores Makronia Reliance super stores
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें