Advertisment

सागर में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने कार को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

Sagar Accident News: सागर में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने कार को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

author-image
Preetam Manjhi
सागर में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने कार को मारी भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

हाइलाइट्स

  • टक्कर मारकर ड्राइवर हुआ फरार
  • हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत
  • बहू के बीमार पिता को देखने गए थे सागर
Advertisment

Sagar Accident News: मध्य प्रदेश के सागर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक ट्रक ने कार को भीषण टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है।

आपको बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया, जिसे JCB  की मदद से हटाया और सब्बल की मदद से कार के गेट तोड़कर लोगों को निकाला गया। एक्सीडेंट शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे सनौधा थाना क्षेत्र में सागर-गढ़ाकोटा रोड (Sagar Accident News) पर हुआ।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819595275138167126

टक्कर मारकर ड्राइवर हुआ फरार

थाना प्रभारी गौरव गुप्ता के मुताबिक, कार में 6 लोग सवार थे। परिवार सागर में अपने एक निजी काम को पूरा करके अपने घर परसोरिया लौट रहा था।

Advertisment

इसी बीच जटाशंकर घाटी के पास दमोह की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को भीषण टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1819570805874843931

एक्सीडेंट में इनकी हुई मौत

इस भीषण हादसे में सागर के परसोरिया के रहने वाले समाजसेवी सुरेश जैन के परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है।

Advertisment

- मृतकों में उनकी पत्नी प्रभा जैन उम्र 60 साल

- मझला बेटा संदेश जैन उम्र 38 साल

- संदेश की पत्नी निधि उम्र 32 साल

- छोटी बहू नैनसी पति शैलेंद्र जैन उम्र 30 साल

- नाती उत्कर्ष पिता शैलेंद्र जैन उम्र 6 साल

कार ड्राइवर बबलू पिता अजीत खान उम्र 40 साल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत गंभीर है।

बहू के बीमार पिता को देखने गए थे सागर हॉस्पिटल

पुलिस के मुताबिक, परिवार की छोटी बहू नैनसी जैन के पिता बीमार हैं, जो कि सागर में निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जिन्हें देखने के लिए सभी लोग सागर गए थे। हालचाल जानने के बाद घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 12 प्रतिशत ज्यादा बरसा पानी, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें