Advertisment

Sagar Accident News : ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात! पलट गई बस, छात्र गंभीर रूप से घायल

Sagar Accident News : ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात! पलट गई बस, छात्र गंभीर रूप से घायल sagar-accident-news-driver-was-talking-on-mobile-bus-overturned-student-seriously-injured-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Sagar Accident News : ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात! पलट गई बस, छात्र गंभीर रूप से घायल

सागर। मंगलवार सुबह सागर Sagar Accident News  से कुछ किमी दूर राहतगढ़ खुरई रोड पर rahatgar news एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें अनियंत्रित होकर एक स्कूल school bus accident बस पलट गई। जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आपको बता दें इसके पीछे ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। छात्रों के बताए अनुसार ड्राईवर स्टेयरिंग छोड़कर मोबाइल पर बात कर रहा था। जिसके चलते ये हादसा हुआ। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को दी गई। साथ ही तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया।

Advertisment

करीब 60 बच्चे थे सवार -
आपको बता दें घटना राहतगढ़ थाना क्षेत्र के पास राहतगढ़ चंद्रापुर गांव के बीच की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सागर कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी तरुण नायक राहतगढ़ पहुंच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 10 गांवों के करीब 60 बच्‍चे सवार थे। घायल बच्‍चों का राहतगढ़ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक एक स्कूल बस में राहतगढ़ क्षेत्र के बटयावदा, चंद्रपुर, झिला गढ़ाघाट, रमपुरा, पचमा सहित आठ से दस गांवों के बच्चों को राहतगढ़ लाती है। यह बच्चे राहतगढ़ के स्कालर इंटरनेशनल, सेंट थामस, लक्ष्य सहित अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं।

MP Breaking News road accident rahatgar news sagarn accident news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें