Advertisment

SAFF Championship 2023: श्री कांतीरावा स्टेडियम पर खेला जाएगा भारत-पाक का मुकाबला, जानिए क्या दिन हुआ तय

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का मुकाबला बुधवार को यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा ।

author-image
Bansal News
SAFF Championship 2023: श्री कांतीरावा स्टेडियम पर खेला जाएगा भारत-पाक का मुकाबला, जानिए क्या दिन हुआ तय

बेंगलुरू।  SAIF Championship 2023  भारत और पाकिस्तान के बीच सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का मुकाबला बुधवार को यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा । पाकिस्तान फुटबॉल टीम को सोमवार की रात को भारतीय उच्चायोग से वीजा मिल गया।

Advertisment

फुटबॉल संघ ने दी जानकारी

कर्नाटक प्रदेश फुटबॉल संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ पाकिस्तानी टीम आज शाम या रात को यहां पहुंच सकती है । मैच बुधवार को शाम 7 . 30 पर खेला जाना है । एआईएफएफ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हमें यकीन है कि यह मैच निर्धारित समय पर ही होगा ।’’मैच यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर शाम 7 . 30 से खेला जायेगा । पाकिस्तानी टीम मॉरीशस में एक टूर्नामेंट खेलने गई थी और उसकी रवानगी में विलंब हो गया क्योंकि पिछले सप्ताह भारतीय दूतावास बंद था और वीजा को मंजूरी नहीं मिल सकी ।

एनओसी नहीं देने के लिए ठहराया दोषी 

पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ ने अपने देश के राष्ट्रीय खेल बोर्ड को समय पर एनओसी नहीं देने के लिये दोषी ठहराया था । वहीं खेल बोर्ड ने कहा कि महासंघ ने इस्तावेज जमा करने में विलंब किया जिसकी वजह से देर हुई ।

Football Match Indo-Pak match SAIF Championship 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें