Safety Tips For Diwali: सभी लोगों को साल भर दिवाली का बेसब्री से इंतजार रहता है. दिवाली का त्योहार खुशियां लेकर आता है और इस मौके पर सभी लोग अपने घर व ऑफिस को डेकोरेट करते हैं. इसके अलावा पटाखे चलाकर खूब मौज-मस्ती करते हैं. हालांकि इस दौरान कुछ गलतियां लोगों पर भारी पड़ जाती हैं और त्योहार पर डेकोरेशन करते वक्त या पटाखे चलाते समय चोटिल हो जाते हैं.
सभी को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि त्योहार पर कोई हादसा ना हो. इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स जान लीजिए.
पटाखों की खरीददारी
पटाखों की खरीददारी करते समय दुकान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हमेशा मान्यता प्राप्त दुकान से ही पटाखों का खरीददारी करनी चाहिए. बच्चों को कभी भी अकेले पटाखें खरीदने के लिए न जाने दें. और उन्हें पटाखे दिलवाते समय उनकी सुरक्षा की विशेष ध्यान रखें.
पटाखे जलाते समय एहतियात बरतें
दिवाली के दौरान इस्तेमाल होने वाले पटाखों से कुछ बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं. बच्चों की आंखें और स्किन अधिक संवेदनशील होती हैं.इसलिए पटाखे जलाते समय माता-पिता को अधिक सावधान रहना चाहिए. दिवाली के मौके पर पटाखे जलाने के क्रम में कई लोगों के जल जाने की शिकायतें आती हैं.
कपड़े के फेब्रिक का रखें विशेष ध्यान
त्योहार पर हम सभी अपने लिए कपड़े तो खरीदते ही हैं, लेकिन यह त्योहार है पटाखों का. ऐसे में आपके लिए यह बेहद जरूरी है कि आप कैसे फैब्रिक के कपड़े पहनें. दिवाली के दिन आप और आपके बच्चे कॉटन के कपड़े ही पहनें. किसी भी प्रकार के सिंथेटिक मटीरियल से खुद को और बच्चों को दूर रखें, क्योंकि कॉटन के कपड़ों में आग लगने की संभावना कम रहती है.इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा.
लाइटिंग में लापरवाही न बरतें
दिवाली पर सभी लोग घर को डेकोरेट करने के लिए लाइटिंग और झालर लगाते हैं. इस दौरान आप किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और सभी सेफ्टी उपकरण अपने साथ रखें. तार जोड़ते वक्त सेफ्टी ग्लव्स पहनें और संभव हो तो लाइट का कनेक्शन किसी इलेक्ट्रीशियन से ही कराएं.
कुर्सी पर खड़े होकर डेकोरेशन न करें
अक्सर दीवार पर किसी ऊंची जगह पर सजावट करने के दौरान लोग कुर्सी पर खड़े हो जाते हैं, लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. कोशिश करें कि आप सजावट के दौरान किसी मजबूत टेबल या सीढ़ी का इस्तेमाल करें. इसके अलावा सजावट करते वक्त मोबाइल से बात ना करें.
यह भी पढ़ें
Chhattisgarh News: रामकुमार टोप्पो की बढ़ सकती है मुश्किलें, जाति प्रमाण पत्र मामले में जांच शुरु
Rangoli Designs for Diwali: इस दिवाली वास्तु के हिसाब से बनाएं रंगोली, घर में आयेंगी माता लक्ष्मी
Delhi Air Quality: दिवाली से पहले धुंआ-धुआं हुई राजधानी, इन इलाकों में इतनी दर्ज हुई वायु गुणवत्ता
Places to Visit in Goa: ठंड में है गोवा घुमने का प्लान, तो ये जगह जाना न भूलें
Safety Tips For Diwali, Diwali 2023,Happy Diwali, Safe Diwali, हैप्पी दिवाली, खास बातों, ख्याल