Advertisment

कार खरीदने से पहले देखें 2024 की सबसे सुरक्षित SUVs: इनको मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, कौन सी कार है आप के लिए सही?

Which are the safest SUVs in India? Safety ratings explained. मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी कार सिक्योरिटी पर ध्यान दे रही हैं। हाल ही में लॉन्च हुई नई Maruti Dzire को भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है,

author-image
Ashi sharma
Safest SUVs in India 2024

Top 5 Safest SUVs in India: भारतीय कार बाजार में इस समय कार्स के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं, कंज्यूमर अब कार खरीदते समय बहुत समझदार हो गए हैं, खासकर वे कार में सेफ्टी फीचर्स के बारे में अधिक सावधान हैं। यही कारण है कि कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भी कार सिक्योरिटी पर ध्यान दे रही हैं।

Advertisment

हाल ही में लॉन्च हुई नई Maruti Dzire को भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है, जिससे यह ऐसा करने वाली कंपनी की पहली कार बन गई है। इसके अलावा Mahindra Thar Roxx ने भारत एनसीएपी क्रैश टेस्ट में भी 5-स्टार रेटिंग के साथ अच्छा स्कोर किया है।

Mahindra Thar Roxx

हाल ही में Mahindra Thar Roxx को Bharat NCAP से 5-स्टार क्रैश टेस्टिंग सुरक्षा रेटिंग (5-star crash testing safety rating) मिली हुई है। साथ ही Mahindra की XUV400 और 3XO का भी टेस्ट किया गया, जिसमें इन दोनों SUV को 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली।

[caption id="attachment_725015" align="alignnone" width="741"]Safest SUVs in India 2024 Safest SUVs in India 2024[/caption]

Advertisment

Mahindra Thar Roxx में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, लेवल 2 एडीएएस, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है।

Tata Safari

Tata Safari भारत में ब्रांड की पॉपुलर SUV में से एक है। ग्लोबल एनसीएपी में इस SUVको फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है।

[caption id="attachment_725020" align="alignnone" width="743"]Safest SUVs in India 2024 Safest SUVs in India 2024[/caption]

Advertisment

Tata Safari के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यह 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स से लैस है।

Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun भारत में सबसे सुरक्षित कारों में से एक है, जो ब्रांड की पॉपुलर एसयूवी है। Taigun को ग्लोबल एनसीएपी से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है।

[caption id="attachment_725019" align="alignnone" width="743"]Safest SUVs in India 2024 Safest SUVs in India 2024[/caption]

Advertisment

सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू कैमरा समेत कई फीचर्स मिलेंगे।

Mahindra Scorpio N

Mahindra & Mahindra ने साल 2022 के सेकंड हाफ में Scorpio N SUV लॉन्च की थी, और तब से इसे भारत में बहुत पसंद किया गया, जहां यह अब ब्रांड के सबसे अधिक बिकने वाले वाहनों में से एक है।

[caption id="attachment_725018" align="alignnone" width="744"]Safest SUVs in India 2024 Safest SUVs in India 2024[/caption]

इस SUV ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी हासिल की है। सेफ्टी फीचर में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण सहित कई उन्नत सुविधाएं शामिल हैं।

Tata Harrier

इस एसयूवी का भी भारत में काफी क्रेज है, टाटा सफारी की तरह इसने भी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, यह एसयूवी भी भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है।

[caption id="attachment_725017" align="alignnone" width="746"]Safest SUVs in India 2024 Safest SUVs in India 2024[/caption]

सेफ्टी के लिहाज से हैरियर में 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Thar Roxx Models High Safety India's Safest Cars
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें