Advertisment

Sadhu Saint Andolan: तपती धूप में जलते कंडों के बीच बैठे साधू-संत, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

Madhya Pradesh Bhind-Gwalior National Highway-719 Six Lane Sadhu Saint Andolan मध्य प्रदेश के भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 को सिक्स लेन बनाने और गौ अभ्यारण्य की स्थापना की मांग को लेकर संत समाज का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा।

author-image
Ashi sharma
Sadhu Saint Andolan

Sadhu Saint Andolan

Sadhu Saint Andolan: मध्य प्रदेश के भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 को सिक्स लेन बनाने और गौ अभ्यारण्य की स्थापना की मांग को लेकर संत समाज का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन का एक अनोखा रूप रविवार को देखने को मिला, जब रामकिशनदास दूधिया महाराज उर्फ ‘पायलट बाबा’ चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी में जलते हुए कंडों के बीच बैठ गए और करीब दो घंटे तक तपस्या करते हुए धूनी रमाई। यह प्रदर्शन उनके द्वारा सड़क हादसों और गौमाता की अकाल मृत्यु के विरोध में किया गया।

Advertisment

हाईवे पर बढ़ रही दुर्घटनाएं

संत समाज का कहना है कि भिंड-ग्वालियर हाईवे पर आए दिन सड़क हादसों में आम लोग और गौमाता दोनों की जान जाती है। इस पर संत समाज लंबे समय से नाराज है और उनका मानना है कि इस समस्या का समाधान तत्काल होना चाहिए। संत समाज ने इस आंदोलन के जरिए सरकार और प्रशासन से हाईवे के सिक्स लेन निर्माण और गौ अभ्यारण्य की स्थापना की मांग की है।

यह भी पढ़ें- MP Board Result 2025: जल्द आ सकता है रिजल्ट, इस तारीख को हो सकता है ऐलान, यहां करें चेक 

शांतिपूर्ण आंदोलन, लेकिन असरदार

इस आंदोलन में संत समाज के एक सैकड़ा से अधिक संत राम नाम संकीर्तन कर रहे हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए जनता और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील कर रहे हैं। संत समाज के जिला अध्यक्ष काली दास महाराज का कहना है कि जब तक हाईवे 719 की Detailed Project Report (DPR) तैयार नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisment

भूख हड़ताल की चेतावनी

एक संत महाराज के अनुसार संत समाज को नेताओं की घोषणाओं पर अब कोई भरोसा नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं तो संत समाज कल से भूख हड़ताल पर भी जा सकता है। यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा, लेकिन इसका प्रभाव हर किसी पर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- Gold Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, जानें आज आपके शहर में क्या है गोल्ड रेट

Ramkishandas Dudhia Maharaj Pilot Baba Sadhu Saint Andolan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें