Advertisment

Sadhram Murder Case: साधराम हत्याकांड मामले में NIA की एंट्री, छत्तीसगढ़ में झीरम कांड के बाद इस मामले की जांच करेगी NIA

Sadhram Murder Case: कवर्धा के लालपुर कला गांव में गौसेवक साधराम हत्याकांड मामले की जांच NIA करेगी. सीएम साय ने फैसला लिया

author-image
Bansal news
Sadhram Murder Case: साधराम हत्याकांड मामले में NIA की एंट्री, छत्तीसगढ़ में झीरम कांड के बाद इस मामले की जांच करेगी NIA

   हाइलाइट्स

  • साधराम हत्या मामले की NIA करेगी जांच

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा

  • सीएम साय ने मैराथन बैठक के बाद लिया फैसला

Advertisment

Sadhram Murder Case: कवर्धा के लालपुर कला गांव में गौसेवक साधराम हत्याकांड मामले की जांच NIA करेगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मैराथन बैठक के बाद ये निर्णय लिया है. CM साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने साधराम के परिजनों से मिलकर चर्चा की. बता दें कि झीरम कांड के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला है जिसकी जांच NIA करने जा रही है. 

यह भी पढ़ें: CG News: नक्सली हिडमा के गांव के लोग पहुंचे राजधानी, विधानसभा की देखी कार्यवाही, गृहमंत्री ने आदिवासियों से कही ये बात

मामले (Sadhram Murder Case) में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया था कि हत्या के मुख्य आरोपी अयाज खान और ईदरीस खान के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त होने के प्रमाण पाए गए. 

Advertisment

पुलिस ने दोनों के खिलाफ सेक्शन 16 टेररिस्ट एक्ट  (UAPA)  के तहत मामला दर्ज किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं.

   साधराम की गला रेतकर की थी हत्या 

20 जनवरी की रात लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. मृतक साधराम यादव (50) गोशाला में चरवाहा का काम करता था. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड (Sadhram Murder Case) का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग भी है.

यह भी पढ़ें: CG Sports News: छत्तीसगढ़ में 5 साल बाद होगा खेल अलंकरण समारोह, खेल मंत्री ने घोषणा करते हुए कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

Advertisment

पुलिल ने बताया कि शनिवार रात को मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा गया कि आरोपियों ने धारदार हथियार से साधराम  की हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्याकांड (Sadhram Murder Case) के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

   दोषियों को मौत की सजा देने की मांग

सरकार ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी थी. हालांकि कुछ दिनों पहले साधराम यादव की पत्नी ने सरकार की ओर से दिए वित्तीय सहायता राशि पांच लाख रुपए वापस कर दिए थे. परिजनों ने दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें: J&K Fire: बर्फबारी के बीच होटल में लगी आग, लोगों ने अनोखे तरीके से बुझाई आग, वायरल हुआ वीडियो

Advertisment

   घटना से कुछ दिन पहले कश्मीर गए थे आरोपी

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया था कि घटना (Sadhram Murder Case) से कुछ दिन पहले आरोपी अयाज खान और इदरीश खान कश्मीर भी गए थे. आरोपियों के आतंकी संगठनों से संबंध की बात सामने आई है. उनके मोबाइल और लैपटॉप में कई सबूत भी मिले हैं. मृतक की ISIS पैटर्न में गला काटकर हत्या की गई थी. 

chhattisgarh news kawardha news NIA sadhram yadav sadhram yadav murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें