Advertisment

Sacred Games 3: फैंस के लिए बुरी खबर ! नहीं बनेगा Sacred Games वेब सीरीज का तीसरा पार्ट

Sacred Games 3: फैंस के लिए बुरी खबर ! नहीं बनेगा Sacred Games वेब सीरीज का तीसरा पार्ट Sacred Games 3: Bad news for the fans! The third part of Sacred Games web series will not be made sm

author-image
Bansal News
Sacred Games 3: फैंस के लिए बुरी खबर ! नहीं बनेगा Sacred Games वेब सीरीज का तीसरा पार्ट

Sacred Games 3 . अनुराग कश्यप के एक बयान ने फैंस की उम्मीदों को झटका दिया है। अनुराग कश्यप फ़िलहाल आपने आने वाली फिल्म ‘ऑलमोस्‍ट प्‍यार व‍िद डीजे मोहब्‍बत’ (Almost Pyaar With DJ Mohabbat) को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान उनसे फेमस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 3’ (Sacred Games 3) को लेकर भी उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सीरीज का तीसरा पार्ट अब नहीं आएगा। इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अभिनीत ‘तांडव’ (Taandav) और ओटीटी (OTT) पर भी अपना गुस्सा व्यक्त किया।

Advertisment

सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन आने के बाद से ही वेब सीरीज का ट्रेंड एक अलग दिशा में ही आंगे बड़ा है ऐसा खाना बिलकुल भी गलत नहीं होगा। सेक्रेड गेम्स का पहला सीजन काफी पसंद किया था। ‘सेक्रेड गेम्स 3’ को लेकर फैंस के बीच काफी उम्मीद थी। फैंस इसका तीसरे सीजन आने का इंतजार कर रहे थे , लेकिन अनुराग कश्यप के एक बयान के बाद फैंस को झटका जरूर दिया है। अनुराग ने साफ कर दिया है कि वे इस सीरीज के ​तीसरे भाग का निर्माण नहीं कर रहे हैं। सीरीज के पहले भाग को जितना अच्छा रेस्पॉन्स मिला था, उतना इसके दूसरे पार्ट को नहीं मिल पाया था।

तांडव पर हुए विवाद पर कही ये बात

अनुराग कश्यप ने बातों ही बातों में सैफ अली खान की ‘तांडव’ पर भी बात रखी। उन्होंने Mashable India के The Bombay Journey में अपने इंटरव्यू में कहा, ‘जब से ओटीटी पर ‘तांडव’ को लेकर बवाल हुआ है, तब से सभी प्लेटफॉर्म डरे हुए हैं। ऐसे में अब ओटीटी के पास इतनी हिम्मत नहीं है। ’ गौरतलब है कि सैफ अली अभिनीत ‘तांडव’ को लेकर इतना विवाद हुआ था कि इसमें बदलाव करने पड़ गए थे। सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। हलाकिं तांडव के अलावा भी और वेब सीरीज रही है जिन्हे विवाद का सामना करना पड़ा है।

अनुराग कश्यप की इस बात से उन लोगों को जरूर निराशा हाथ लगी है जो ‘सेक्रेड गेम्स’ के तीसरे पार्ट को लेकर काफी उत्साहित थे।

Advertisment
Anurag Kashyap saif ali khan Sacred Games 3
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें