Advertisment

Sachin Tendulkar Statue: 50वें जन्मदिन पर सचिन को मिलेगा खास तोहफा ! वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा पुतला

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उनके आगामी 50वें जन्मदिन पर तोहफा मिलने जा रहा है जहां पर मुंबई के एमसीए ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के अंदर तेंदुलकर की एक आदमकद प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।

author-image
Bansal News
Sachin Tendulkar Statue: 50वें जन्मदिन पर सचिन को मिलेगा खास तोहफा ! वानखेड़े स्टेडियम में लगेगा पुतला

Sachin Tendulkar Statue: भारतीय क्रिकेट की दुनिया के हीरो माने जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को उनके आगामी 50वें जन्मदिन पर तोहफा मिलने जा रहा है जहां पर मुंबई के एमसीए ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के अंदर तेंदुलकर की एक आदमकद प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। जहां पर क्रिकेट के फैन अपने क्रिकेट के भगवान के दर्शन कर पाएगे।

Advertisment

जानिए क्या लिया फैसला

आपको बताते चलें कि, 2021 में MCA ने महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को एक विशेष बॉक्स और भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर को एक स्टैंड के साथ सम्मानित करने का फैसला किया। बता दें कि कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की तरह तेंदुलकर की लंदन में मैडम तुसाद में मोम की प्रतिमा है। बताया जा रहा है कि, शेन वॉर्न की तुलना करते हुए बताया कि, सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन के मौके पर वानखेड़े स्टेडियम के परिसर में एक प्रतिमा लगाएंगे जो एमसीजी में शेन वॉर्न की प्रतिमा के समान ही होगी है। हमने कुछ हफ्ते पहले उनसे संपर्क किया था और उन्होंने अपनी सहमति दे दी। इसलिए अब, हम जल्द ही तय करेंगे कि प्रतिमा कहां रखी जाए। साथ ही हम तय करेंगे कि इसका अनावरण कब करना है। हम इसे एकदिवसीय विश्व कप के दौरान करने की योजना बना रहे हैं, ताकि क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की मौजूदगी रहे।

Image

जानिए क्या बोले सचिन 

वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा स्थापित होने पर क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि, मुझे बहुत खुशी हो रही है, यही से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जोड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है।

Advertisment

Sachin tendulkar Sachin tendulkar news statue sachin sachin tendulkar (cricket player) sachin tendulkar last match sachin tendulkar latest sachin tendulkar life size statue sachin tendulkar on statue sachin tendulkar on wankhede stadium sachin tendulkar stand at wankhede stadium sachin tendulkar statue sachin tendulkar statue at wankhede stadium sachin tendulkar statue in england sachin tendulkar wankhede stadium sachin tendulkar wax statue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें