Advertisment

Sachin Tendulkar on Arjun IPL Debut: बेटे अर्जुन के IPL डेब्यू पर इमोशनल हुए सचिन ! कही ये बात

अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार कोलकाता के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला। जिसे लेकर सचिन ने अपने बेटे के डेब्यू पर इमोनशल नोट शेयर किया है।

author-image
Bansal News
Sachin Tendulkar on Arjun IPL Debut: बेटे अर्जुन के IPL डेब्यू पर इमोशनल हुए सचिन ! कही ये बात

मुंबई। Sachin Tendulkar on Arjun IPL Debut आईपीएल के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए रविवार का दिन बेहद खास रहा। जहां पर लंबे समय से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार कोलकाता के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला। जिसे लेकर सचिन ने अपने बेटे के डेब्यू पर इमोनशल नोट शेयर किया है।

Advertisment

जानिए क्या लिखा सचिन ने

यहां पर बेटे के डेब्यू करने के बाद सचिन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अर्जुन, आज तुमने अपनी बतौर क्रिकेटर अपनी जर्नी में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।बतौर पिता, जो आपसे प्यार करता है और खेल के प्रति जुनूनी है, मुझे पता है कि आप खेल को वह सम्मान देना जारी रखेंगे जिसका वह हकदार है और खेल आपको प्यार करेगा'। आगे एक औऱ ट्वीट करते हुए सचिन ने कहा,'आपने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे यकीन है कि आप ऐसा करना जारी रखेंगे। यह एक खूबसूरत जर्नी की शुरुआत है। मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं'। 23 वर्षीय अर्जुन ने अपने पहले मैच में 2 ओवर डाले जिसमें उन्होंने 17 रन खर्च किए।

मुंबई इंडियंस से 2021 से जुड़े अर्जुन

आपको बताते चले कि, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने के लिए काफी मेहनत की है। वह मुंबई इंडियंस के साथ 2021 से जुड़े है जहां पर लंबे समय की मेहनत का मौका 16 अप्रैल के मुकाबले के दौरान मिला है। आईपीएल 2023 का 22वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच बीते रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम मुंबई ने 5 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है।

Advertisment

arjun tendulkar news sachin tendulkar on arjun tendulkar debut sachin tendulkar tweet arjun sachin tendulkar tweet on arjun debut sachin tendulkar tweet on arjun ipl debut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें