जयपुर। सचिन पायलट ने नामांकन दाखिल कर दिया है. टोंक विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पेश किया. नामांकन से पहले पायलट ने भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.
मुख्य बाजार होते हुए पायलट की नामांकन रैली APRTC पहुंची. रघु शर्मा, राकेश पारीक, प्रशांत बैरवा नामांकन रैली में पहुंचे।
शपथ पत्र में हुआ खुलासा
नामाकंन में सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है। अब दोनों ही एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। उन्होंने शपथ पत्र में इस बात का जिक्र किया है। बता दें कि यह पहली बार है जब दोनों के रिश्ते को लेकर ये जानकारी सामने आई है।
शपथ पत्र में दी जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चे सचिन पायलट के पास हैं। 2018 के चुनाव में पायलट ने शपथ पत्र में पत्नी सारा का नाम भरा था। लेकिन इस बार उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है।
19 साल पहले हुई थी शादी
सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी की थी। अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही सचिन राजनीति के मैदान में उतरे।
महज 26 साल की उम्र में दौसा से पहला लोकसभा चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीतकर सबसे युवा सांसद बने। इसके कुछ समय बाद अब्दुल्ला परिवार ने भी नाराजगी भुलाकर सचिन पायलट को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जब धोनी ने बांग्लादेश टीम को बनाया था उल्लू, शेयर की पूरी बात, देखें वीडियो
Chanakya Niti: ऑफिस में चापलूसी करने वाले नहीं बल्कि ऐसे लोग होते हैं सबके चहेते
सचिन पायलट की पत्नी, सचिन पायलट का तलाक, सचिन पायलट एफिडेविट, सारा पायलट, राजस्थान चुनाव 2023,Sachin Pilot’s wife, Sachin Pilot’s divorce, Sachin Pilot affidavit, Sara Pilot, Rajasthan Elections 2023