/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-26-1.jpg)
रायपुर। CG News: प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने गुरुवार को कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक ली। इससे बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान पायलट उन्होंने कहा कि, आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयार हैं।
संगठन को दुरुस्त कर कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में दोगुनी ताकत से वापसी करेंगे। पायलट दो दिनों के दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा पर बोले पायलट
प्रेस कांफ्रेंस में उन से जब अयोध्या में होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा पर सवाल पूछा गया तो पालयट ने कहा हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं। राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। धर्म की आड़ में राजनीति से कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
https://twitter.com/SachinPilot/status/1745399577816313887
न्यान यात्रा 5 से 6 दिन छत्तीसगढ़ में होगी
पायलट ने मणिपुर से शुरू होगी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर कहा कि 'यात्रा पर मणिपुर सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं। मणिपुर सरकार ने यात्रा को आंशिक मंजूरी दी है। हम सभी 14 जनवरी को मणिपुर जाएंगे। उन्होंने कहा कि CG में राहुल गांधी की यात्रा 5 से 6 दिन रहेगी। बस और पैदल चलकर यात्रा पूरी होगी।
मंदिर नहीं जाना आस्था का सवाल: पायलट
पायलट ने कहा कि, मंदिर नहीं जाना आस्था का सवाल है। लेकिन आज इस मुद्दे का ध्रुवीकरण हो रहा है। आस्था व्यक्तिगत है, इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि, किसी को अच्छा या बुरा हिंदू होने का सर्टिफिकेट बीजेपी नहीं देगी।
दीपक बैज बोले- केंद्र की नाकामियों उजागर करेंगे
पीसीसी चीफ दीपक बैज बोले केंद्र सरकार के नाकामियों का उजागर करेंगे। सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन दिया है। राहुल गांधी जी के भारत न्याय यात्रा को लेकर रणनीति बनी है। आज भारत जोड़ा यात्रा के पॉम्पलेट का विमोचन किया गया है।
विधानसभा चुनावों में मिला हार पर पालयट पर बोले हार और जीत राजनीति के दो पहलू हैं। कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता हारा हुआ महसूस नहीं कर रहा। हम फिर से गांव और कस्बों में कांग्रेस के झंडे फहराएगें।
ये भी पढ़ें:
Delhi-NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.1, देर तक कांपी धरती
Paush Amavasya 2024: पौष अमावस्या आज, ये उपाय दिलाएंगे पितृदोष से मुक्ति!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें