Advertisment

CG News: 7 जुलाई को रायपुर में कांग्रेस की किसान-जवान-संविधान जनसभा, Sachin Pilot का सरकार पर निशाना- डबल इंजन सरकार फेल

Sachin Pilot Raipur Press Conference: कांग्रेस 7 जुलाई को रायपुर में ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन करेगी, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी-शाह के दौरे के बाद भी राज्य की हालत बदतर है।

author-image
Shashank Kumar
Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News

Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News

Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News: कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में राजनीतिक मैदान को गर्माने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर आएंगे, जहां साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन होगा। इस दौरान लगभग 50 हज़ार लोगों की उपस्थिति का अनुमान है।

Advertisment

इस जनसभा की तैयारियों के सिलसिले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक बैठकें कीं। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार को विफल करार देते हुए कई मुद्दों पर तीखा हमला बोला।

"डबल इंजन सरकार फेल है": सचिन पायलट का तीखा हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बावजूद छत्तीसगढ़ की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि "यहां की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल है। किसानों को डीएपी नहीं मिल रही, एनपीके भी अपर्याप्त है, और प्रदेश में अपराध चरम पर हैं।"

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल दिल्ली की सलाह पर चल रही है और राज्य के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस किसानों, नौजवानों और संविधान की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से जनता के बीच जाएगी।

Advertisment

[caption id="attachment_845407" align="alignnone" width="1093"]Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News[/caption]

भूपेश बघेल और चरणदास महंत के बीच दिखा टकराव

23 जून को हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से तीखे सवाल किए। बघेल ने कहा कि "महंत सरकार पर हमले करने से क्यों बचते हैं?" साथ ही कांग्रेस में अनुशासन की कमी को लेकर भी नाराजगी जताई।

भूपेश बघेल ने साफ कहा कि पार्टी में हर कोई मनमर्जी से बयान देता है और कोई कार्रवाई नहीं होती। यह स्थिति कांग्रेस के लिए नुकसानदायक है और संगठन को अनुशासन में लाना जरूरी है।

Advertisment

बैठकों में उठे संगठनात्मक बदलाव के मुद्दे

सचिन पायलट ने कहा कि अब तक के पार्टी कार्यों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा और आगामी 2025 चुनावों के लिए संगठन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस साल को संगठन के लिए समर्पित किया है।

जिलाध्यक्षों, विभाग प्रमुखों, और कार्यकारिणी सदस्यों की बैठकों में संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बदलाव के मूड में है।

नक्सल मुद्दे पर पायलट की राय

अमित शाह के "नक्सलियों को सोने नहीं देंगे" वाले बयान पर पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "हिंसा के खिलाफ हम भी हैं लेकिन कार्रवाई पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ होनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के मसले पर सबको विश्वास में लेना जरूरी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Seed Production Subsidy: छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी सौगात, तिलहन बीज पर अब मिलेगा 1500 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान

जनसभा से कांग्रेस देगी एकता और हमले का संकेत

7 जुलाई की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा कांग्रेस के लिए सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि आंदोलन का शंखनाद भी होगी। सचिन पायलट ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस राज्य सरकार की नाकामी, किसानों की बदहाली, और संवैधानिक संस्थाओं के कमजोर पड़ने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर लड़ाई लड़ेगी।

ये भी पढ़ें:  Raipur Suitcase Murder Case Update: CCTV फुटेज और ट्रंक की दुकान से मिले अहम सुराग, वकील दंपति दिल्ली से गिरफ्तार

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Mallikarjun Kharge Chhattisgarh visit Congress Chhattisgarh 2025 Sachin Pilot Press Conference Raipur Mallikarjun Kharge Rally Raipur Bhupesh Baghel vs Mahant Kisan Jawan Samvidhan Jan Sabha Congress Kisan Jawan Samvidhan Rally 2025 Sachin Pilot Raipur Press Conference Bhupesh Baghel vs Charan Das Mahant Chhattisgarh Politics 2025 Congress vs BJP Chhattisgarh Congress Unity Message Double Engine Sarkar Fail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें