Sachin Pilot Raipur Press Conference CG News: कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में राजनीतिक मैदान को गर्माने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर आएंगे, जहां साइंस कॉलेज मैदान में ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा का आयोजन होगा। इस दौरान लगभग 50 हज़ार लोगों की उपस्थिति का अनुमान है।
इस जनसभा की तैयारियों के सिलसिले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीतिक बैठकें कीं। उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार को विफल करार देते हुए कई मुद्दों पर तीखा हमला बोला।
“डबल इंजन सरकार फेल है”: सचिन पायलट का तीखा हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बावजूद छत्तीसगढ़ की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि “यहां की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल है। किसानों को डीएपी नहीं मिल रही, एनपीके भी अपर्याप्त है, और प्रदेश में अपराध चरम पर हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल दिल्ली की सलाह पर चल रही है और राज्य के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस किसानों, नौजवानों और संविधान की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से जनता के बीच जाएगी।
भूपेश बघेल और चरणदास महंत के बीच दिखा टकराव
23 जून को हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से तीखे सवाल किए। बघेल ने कहा कि “महंत सरकार पर हमले करने से क्यों बचते हैं?” साथ ही कांग्रेस में अनुशासन की कमी को लेकर भी नाराजगी जताई।
भूपेश बघेल ने साफ कहा कि पार्टी में हर कोई मनमर्जी से बयान देता है और कोई कार्रवाई नहीं होती। यह स्थिति कांग्रेस के लिए नुकसानदायक है और संगठन को अनुशासन में लाना जरूरी है।
बैठकों में उठे संगठनात्मक बदलाव के मुद्दे
सचिन पायलट ने कहा कि अब तक के पार्टी कार्यों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा और आगामी 2025 चुनावों के लिए संगठन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस साल को संगठन के लिए समर्पित किया है।
जिलाध्यक्षों, विभाग प्रमुखों, और कार्यकारिणी सदस्यों की बैठकों में संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। कांग्रेस बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक बदलाव के मूड में है।
नक्सल मुद्दे पर पायलट की राय
अमित शाह के “नक्सलियों को सोने नहीं देंगे” वाले बयान पर पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हिंसा के खिलाफ हम भी हैं लेकिन कार्रवाई पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ होनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा के मसले पर सबको विश्वास में लेना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: CG Seed Production Subsidy: छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी सौगात, तिलहन बीज पर अब मिलेगा 1500 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान
जनसभा से कांग्रेस देगी एकता और हमले का संकेत
7 जुलाई की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा कांग्रेस के लिए सिर्फ शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि आंदोलन का शंखनाद भी होगी। सचिन पायलट ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस राज्य सरकार की नाकामी, किसानों की बदहाली, और संवैधानिक संस्थाओं के कमजोर पड़ने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर लड़ाई लड़ेगी।
ये भी पढ़ें: Raipur Suitcase Murder Case Update: CCTV फुटेज और ट्रंक की दुकान से मिले अहम सुराग, वकील दंपति दिल्ली से गिरफ्तार