Sachin Pilot News: कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने आज एक बार फिर से सीएम अशोक गहलोत का नाम लिए बिना उन पर बड़ा हमला बोला है। पायलट ने कहा कि सरकार में मुझे काम करने का मौका मिला, मैं हमेशा दूसरों को सम्मान देता हूं। हमारे राज में कोई कमी है तो दोष देने के बजाय खुद को बेहतर कदम उठाने चाहिए। पायलट ने यह बात रविवार को अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि के मौके पर दौसा में उनके मूर्ति अनावरण समारोह में कही।
दिवंगत आत्मा को याद करने का दिन
पायलट ने कहा कि कोई पद पर रहे या नहीं रहे, लेकिन जनता सब तौलती है। मैंने 25 वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे विश्वास में कमी आ जाए। मैंने हमेशा नौजवानों के हितों की बात की है। सचिन ने अपने पिता राजेश पायलट को याद करते हुए कहा कि वे भी राजनीति में लटके-झटके कर देते थे लेकिन वे मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने कहा कि आज राजनीति की बात नही करूंगा। आज दिवंगत आत्मा को याद करने का दिन है।
संघर्ष करने का वादा
पायलट ने यहां गुर्जर छात्रावास में अपने पिता राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद हुए पायलट के संबोधन में वे काफी आक्रमक नजर आए. उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन राजेश पायलट ने कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. इस दौरान पायलट ने कहा कि परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन जनता को न्याय दिलाना और संघर्ष करने का वादा कल भी था और आज भी है।
ये भी पढे़:
Bageshwar Dham: दिल्ली में लगने वाला है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, जानिए कब होगा आयोजन
MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
T20 World Cup 2024: अपने तय वेन्यू पर ही होगा वर्ल्ड कप 2024, जानिए कब होना है यह टूर्नामेंट